उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Sultanpur News : किशोरी से दुष्कर्म के दोषी को 10 साल का कारावास, शादी के फर्जी प्रपत्र कराए थे तैयार - सुलतानपुर में दुष्कर्म के आरोपी को कारावास

सुलतानपुर में स्पेशल जज पाक्सो एक्ट की कोर्ट ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के मामले में दोषी को 10 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई.

sultanpur court
sultanpur court

By

Published : Feb 14, 2023, 11:17 AM IST

सुलतानपुर: 16 वर्षीय किशोरी को हवस का शिकार बनाने वाले नौशाद अहमद को दोषी करार देते हुए स्पेशल जज पाक्सो एक्ट की अदालत ने सोमवार को कड़ी सजा सुनाई. स्पेशल जज पवन कुमार शर्मा ने दोषी को 10 वर्ष के कठोर कारावास और 60 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई.

मालूम हो कि कुड़वार थाना क्षेत्र निवासी आरोपी नौशाद अहमद के खिलाफ इसी थाना क्षेत्र के रहने वाले अभियोगी ने दो फरवरी 2020 की घटना बताते हुए मुकदमा दर्ज कराया. आरोप के मुताबिक, घटना की सुबह आरोपी के बहकावे में आकर पीड़िता घर से जेवरात व नकदी समेत अन्य सामान लेकर उसके साथ चली गई. अभियोगी के मुताबिक, आरोपी नौशाद उसे लुधियाना (पंजाब) लेकर गया था. इस मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तफ्तीश शुरू की और पीड़िता की बरामदगी की.

उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर पीड़िता अवयस्क निकली, जिसने अपने बयान में आरोपी के जरिए दुष्कर्म करने की पुष्टि की. आरोपी नौशाद अहमद के जरिए अपने बचाव के लिए गलत तरीके से पीड़िता को वयस्क दिखाकर एवं उसके हिंदू होने के बावजूद मुस्लिम धर्म की उसकी जाति बताकर एक फर्जी नोटरियल शादी का अनुबंध-पत्र भी तैयार करा लिया गया और उसी आधार पर दुष्कर्म के आरोप को फर्जी बताने का प्रयास करने लगा.

फिलहाल मामले में पुलिस ने आरोपी नौशाद अहमद के खिलाफ दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में चार्जशीट दाखिल की. प्रकरण का विचारण स्पेशल जज पाक्सो एक्ट की अदालत में चला. इस दौरान बचाव पक्ष ने अपने साक्ष्यों एवं तर्कों को प्रस्तुत कर आरोपी को बेकसूर बताने का भरसक प्रयास किया. वहीं, अभियोजन पक्ष से पैरवी कर रहे विशेष लोक अभियोजक सीएल द्विवेदी ने आरोपी नौशाद अहमद के जरिये किए गए अपराध को अत्यंत गम्भीर व घृणित अपराध बताते हुए उसे दोषी ठहराकर कड़ी से कड़ी सजा से दंडित किए जाने की मांग की.

दोनों पक्षों को सुनने के पश्चात स्पेशल जज पवन कुमार शर्मा ने मामले में आरोपी नौशाद अहमद को दोषी करार देते हुए उसे 10 वर्ष के कठोर कारावास और 60 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई. जज पवन कुमार शर्मा की कोर्ट की सक्रियता से लगातार आ रहे फैसलों से अपराधियों में दहशत का माहौल है. वहीं, आम जनता में कोर्ट के प्रति विश्वास बढ़ा है.

यह भी पढ़ें:किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में भदोही न्यायालय ने दोषी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details