सुलतानपुर :जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल एक बार फिर तेज हो गयी है. इस बार सीधी लड़ाई भाजपा उम्मीदवार उषा सिंह और बाहुबली सोनू-मोनू सिंह की बहन अर्चना सिंह के बीच है. यह पहली बार है जबकि भाजपा के सामने निर्दलीय प्रत्याशी टक्कर में है और सपा जैसे राजनीतिक दल लड़ाई से बिलकुल बाहर हैं. इसी बीच प्रमुख प्रत्याशियों के बीच अब जुबानी जंग भी छिड़ गयी है जिसने माहौल को गर्मा दिया है.
दरअसल, सांसद मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार उषा सिंह ने बाहुबली पूर्व ब्लाॅक प्रमुख मोनू सिंह को ललकारा है. भाजपा विधायकों की मौजूदगी में उम्मीदवार उषा ने कहा कि बीते 5 साल तक 'उन्होंने' हमें सिखाया है, अब अगले 5 साल हम 'उन्हें' सीख देंगे. इससे पूर्व सांसद वरुण गांधी और मेनका गांधी भी कई बार बाहुबली पूर्व ब्लाॅक प्रमुख मोनू सिंह को निशाने पर ले चुके हैं.
बीते 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री मेनका गांधी भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर सुलतानपुर से चुनाव लड़ीं थीं. इस दौरान बाहुबली पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सपा-बसपा गठबंधन से प्रत्याशी रहे. चुनाव में सांसद मेनका गांधी और उनके बेटे वरुण गांधी की कई बार बाहुबली भाइयों से राजनीतिक टक्कर हुई.
बाहुबली के गढ़ मायंग में मेनका गांधी मुर्दाबाद के नारे लगे थे. वरुण गांधी ने परोक्ष हमला करते हुए सोनू-मोनू सिंह जैसे लोगों से जूते के फीते खुलवाने तक का बयान दे डाला था. वरुण गांधी ने कहा, 'मैं संजय गांधी का लड़का हूं और ऐसे लोगों से फीते खुलवाता हूं'.
इस बात के भी आरोप लगे कि मेनका गांधी के इशारे पर लगभग आधे दर्जन से अधिक मुकदमे पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू और उनके भाई यश भद्र सिंह मोनू पर दर्ज किए गए.