सुलतानपुर:बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी के खिलाफ 156 /3 के तहत कोर्ट में मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई गई है. शिकायतकर्ता ने अपनी गंभीर चोटों का हवाला देकर मजिस्ट्रेट से प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने का विषय अधिवक्ता के जरिए रखा है. प्रकरण में मजिस्ट्रेट ने नगर कोतवाल से रिपोर्ट तलब की है.
अधिवक्ता जिला एवं सत्र न्यायालय संतोष कुमार पांडे के मुताबिक बीएसए दीपिका चतुर्वेदी समेत चार पांच अन्य लोगों के खिलाफ 156/ 3 के तहत कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया गया है. बेला मोहन थाना कोतवाली देहात निवासी शिकायतकर्ता सुरेश कुमार सिंह का आरोप है कि नेशनल गर्ल्स इंटर कॉलेज में भर्ती को लेकर कुछ धांधली बरती गई है. अनुभव प्रमाण पत्र फर्जी लगाया गया है. इसी मांग को लेकर शिकायतकर्ता सुरेश कुमार सिंह बीएसए दीपिका चतुर्वेदी के पास गए थे, जहां पर उनसे मारपीट की गई. उल्टे बीएसए के प्रभाव में आकर पुलिस ने सुरेश कुमार सिंह के ऊपर ही मुकदमा दर्ज कर दिया. जबकि सुरेश के छोटे भाई का मेडिकल परीक्षण भी किया गया. इसी मामले में सुरेश कुमार सिंह को वार्ड मजिस्ट्रेट के समक्ष लाया गया है. 20 तारीख को मजिस्ट्रेट की तरफ से नगर कोतवाल से रिपोर्ट तलब की गई है.
यह भी पढ़ें:जांच करनी थी डीआईओएस को आख्या लगा दी बीएसए ने, गलत रिपोर्ट सौंपने का आरोप