उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अधिवक्ता हत्याकांड में हिस्ट्रीशीटर सिराज हुआ एक लाख का इनामी, कोतवाल लाइन हाजिर - हिस्ट्रीशीटर सिराज पर इनाम घोषित

एडीजी जोन ने अधिवक्ता आजाद अहमद हत्याकांड में फरार हिस्ट्रीशीटर सिराज पर एक लाख रुपये का का इनाम घोषित कर दिया है. इसके साथ ही एसपी ने लापरवाही करने वाले कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया है.

एडीजी जोन
एडीजी जोन

By

Published : Aug 16, 2023, 7:32 PM IST


सुलतानपुरः जनपद में अधिवक्ता आजाद अहमद हत्याकांड में हिस्ट्रीशीटर सिराज अहमद उर्फ पप्पू और फरार अन्य आरोपियों पर एडीजी जोन ने बुधवार को एक लाख रुयपे का इनाम घोषित कर दिया है. इस मामले में बार एसोशिएशन ने एसपी को गिरफ्तारी के लिए एक सप्ताह का समय दिया है. अधिवक्ताओं की लामबंदी को देखते हुए एसपी सोमेन वर्मा ने देहात कोतवाली के एसओ को लाइन हाजिर कर दिया.



सुलतानपुर बार एसोसिएशन की चल रही 10 दिनों की हड़ताल आगामी एक सप्ताह तक के लिए वापस ले ली गई है. वहीं अधिवक्ता आजाद हत्याकांड में वांछित सिराज अहमद उर्फ पप्पू और इस्माइल उर्फ प्रिंस के खिलाफ सीजेएम की अदालत से एनबीडब्ल्यू पहले से जारी है. जहां देर शाम तक धारा 82 की कार्रवाई के बाद 83 यानी संपत्ति कुर्क करने का आदेश अदालत से मिलने की उम्मीद है. ऐसे में दोनों हत्यारोपी पुलिस के हत्थे चढ़ें या न चढ़ें. लेकिन उनकी संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी. देर शाम तक अदालत से 83 का आदेश और एडीजी जोन के फरमान भी लिखित तौर पर आने की उम्मीद है.


अधिवक्ता आजाद हत्याकांड के मामले में लापरवाही बरतने को लेकर एसपी सोमेन वर्मा ने हिस्ट्रीशीटर सिराज अहमद की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई टीमों की जांच कराई. जहां लापरवाही बरतने वाले देहात कोतवाल कृष्ण मोहन सिंह को लाइन हाजिर कर दिया. इसके अलावा एसओजी प्रभारी उपेंद्र सिंह समेत अन्य पर भी कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है. एसपी ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ कार्रवाई में उन्हें काफी शिथिल पाया गया था. इस मामले की जानकारी बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details