उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मझुई नदी पर बने पुल के नीचे की मिट्टी बही, सुलतानपुर-अंबेडकरनगर का टूटा संपर्क

सुलतानपुर और अंबेडकरनगर को जोड़ने वाले राजमार्ग पर मझुई नदी के ऊपर बने शाही पुल के नीचे की मिट्टी बारिश के कारण लगातार बह रही है. जिसके चलते मुख्य राजमार्ग क्षतिग्रस्त हो गया. जिसके चलते पुलिस ने इस रोड पर भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया है.

सड़क कट कर नाले की तरफ गिरा
सड़क कट कर नाले की तरफ गिरा

By

Published : Jun 21, 2021, 12:14 PM IST

सुलतानपुर : जिले के लगातार हो रही बारिश के कारण दोस्तपुर थाना क्षेत्र में मझुई नदी के ऊपर बने शाही पुल के नीचे की कट कर निगल गई है. जिसके चलते सुलतानपुर और अंबेडकरनगर को जोड़ने वाले राजमार्ग पर सड़क अचनाक बैठ गई. जिसके बाद प्रशासन ने इस सड़क पर वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी है. इसकी वजह से दोनों जिलों में संपर्क टूट गया है. दोनों जिलों का संपर्क टूटने से खाद्य और रसद आपूर्ति के ट्रक रास्ते में जगह-जगह फंसे हुए हैं. आपको बता दें कि, मझुई नदी पर बना ये पुल अंग्रेजों के समय में बनाया गया था.

उधर, सड़क टूटने की सूचना मिलने के बाद दोनों जिलों के पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर मौके पर पहुंच गए हैं, और पुल की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है. सड़क टूटने के कारण सुलतानपुर की सीमा पर वाहनों की लंबी कतार देखी जा रही है. वहीं स्थानीय लोगों में भी तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है.

मझुई नदी की मिट्टी बही, टूटा संपर्क

अधिशासी अभियंता धर्मेंद्र अहिरवार ने बताया कि पुल क्षतिग्रस्त होने के कारणों की जांच की जा रही है और मरम्मत के लिए प्रयास किया जा रहा है. वहीं दोस्तपुर थानाध्यक्ष प्रदुम्न कुमार सिंह कहा कि आवागमन रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगा दी गई है. पुलिस की एक टुकड़ी भी तैनात की गई है. जो भारी वाहनों का प्रवेश रोकने का काम कर रही है. वहीं हल्के वाहनों को सुरक्षित ढंग से निकाला जा रहा है. इसके साथ ही नागरिकों को जागरूक करने के लिए वरिष्ठ नागरिकों की मदद भी ली जा रही है. इस पूरे मामले में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने पीडब्ल्यूडी विभाग से रिपोर्ट तलब की है.

इसे भी पढ़ें-मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव ने योग कर जारी किया वीडियो, लोगों से की ये अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details