सुलतानपुर : जिले के लगातार हो रही बारिश के कारण दोस्तपुर थाना क्षेत्र में मझुई नदी के ऊपर बने शाही पुल के नीचे की कट कर निगल गई है. जिसके चलते सुलतानपुर और अंबेडकरनगर को जोड़ने वाले राजमार्ग पर सड़क अचनाक बैठ गई. जिसके बाद प्रशासन ने इस सड़क पर वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी है. इसकी वजह से दोनों जिलों में संपर्क टूट गया है. दोनों जिलों का संपर्क टूटने से खाद्य और रसद आपूर्ति के ट्रक रास्ते में जगह-जगह फंसे हुए हैं. आपको बता दें कि, मझुई नदी पर बना ये पुल अंग्रेजों के समय में बनाया गया था.
उधर, सड़क टूटने की सूचना मिलने के बाद दोनों जिलों के पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर मौके पर पहुंच गए हैं, और पुल की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है. सड़क टूटने के कारण सुलतानपुर की सीमा पर वाहनों की लंबी कतार देखी जा रही है. वहीं स्थानीय लोगों में भी तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है.