उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: जिला कारागार का वीडियो वायरल होने पर जिम्मेदोरों पर गाज गिरना तय - सुलतानपुर में दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई तय

शराब, असलहा और गोली के साथ मुंह मांगा सामान सुलतानपुर जिला कारागार में मिलने का वीडियो वायरल होने पर दोषी अफसरों पर कार्रवाई तय हो गई है. जिलाधिकारी इंदुमती ने मामले की जांच रिपोर्ट में अफसरों को दोषी पाया है. दोषी अफसरों पर कार्रवाई के लिए शासन को संस्तुति पत्र भेजा गया है.

जिला कारागार का वीडियो वायरल होने पर जिम्मेदोरों पर गाज गिरना तय

By

Published : Jun 21, 2019, 7:34 AM IST

सुलतानपुर: जिला कारागार में शराब असलहा और गोली के साथ मुंह मांगा सामान बाहर की सामग्री मिलने के वायरल वीडियो मामले में दोषी अफसरों पर कार्रवाई तय हो गई है. डीएम ने शासन को संस्तुति पत्र भेजा है.

जिला कारागार का वीडियो वायरल होने पर जिम्मेदोरों पर गाज गिरना तय.

क्या है पूरा मामलाः

  • मामला सुलतानपुर जिला का है. जहां पैसे के बल पर अफसर कैदी बंदियों को शराब, पैकेट बंद खाद्य पदार्थ, असलहा और यहां तक की गोली भी मुहैया करा रहे हैं.
  • जिला कारागार से वीडियो जारी होने के बाद अफसर और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया.
  • आनन-फानन में डीआईजी जेल और जिलाधिकारी इंदुमती प्रशासन अमले के साथ पहुंची.
  • जहां बैरकों की छापामारी कराई गई. जांच अभियान के दौरान संयुक्त कमेटी भी गठित हुई.
  • जांच रिपोर्ट में वीडियो सुलतानपुर जेल का ही पाया गया है.
  • डीएम ने कार्रवाई संस्कृति पत्र शासन को भेज दिया है.
  • शासन से निर्देश मिलते ही जिम्मेदोरों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है.

बंदियों द्वारा जूते में रखकर मोबाइल जिला कारागार में लाया गया है. मिलने वाले लोगों ने सामान में मोबाइल लाकर बंदियों को दिया है. तेरह नंबर बैरक की जांच के दौरान ऐसे कई साक्ष्य मिले है जिससे यह पता चलता है की जेल से ही वीडियो वायरल किया गया है. इसमें दोषी अफसरों पर कार्रवाई के लिए शासन को संस्तुति पत्र भेजा गया है.
-इंदुमती, जिलाधिकारी, सुलतानपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details