सुल्तानपुर: जिले में सहकारी चीनी मिल का संचालन नहीं होने के कारण गन्ना किसानों की परेशानियां बढ़ गई है. मिल 23 मार्च से 5 अप्रैल के बीच महज तीन दिन ही चली है. वहीं किसानों का कहना है कि मिल में काम हो रहा है या नहीं. इस बारे में मिल प्रबंधन की ओर से भी कोई जानकारी नहीं दी जा रहीं. गन्ने से भरी ट्राली मिल के सामने खड़ी हैं और किसान मिल चलने की आस में इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में किसानों को फसल बर्बाद होने की चिंता भी सता रही है. वहीं मिल प्रबंधन भी इस बारे में कुछ बोलने को तैयार नहीं है.
सुलतानपुर: क्यों चीनी मिल के सामने खड़ी है गन्ने से भरी ट्रालियां, देखें वीडियो - सुल्तानपुर ताजा खबर
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में चीनी मिल का संचालन नहीं होने के कारण गन्ना किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में किसानों को फसल बर्बाद होने का डर सता रहा है.
सांसद ने किया था मिल के जीर्णोद्धार का वादा
आम चुनाव से पहले सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी ने मिल के जीर्णोद्धार का वादा किया था. लेकिन अभी तक मिल की दशा सुधारने को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया. गन्ने से भरी ट्राली मिल के सामने खड़ी हैं. किसानों का कहना है कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो मजबूरन आंदोलन करना पडे़गा.
मिल प्रबंधन नहीं दे रहा कोई जानकारी
जयसिंहपुर से आए किसान अविनाश ने बताया कि 48 घंटे हो गए है लेकिन अभी तक पर्ची नहीं कटी है. मिल थोड़ी देर चलती है और फिर बंद हो जाती है. वहीं नौगवांतीर से आए प्रताप सिंह ने कहा कि हमारी ट्राली 2 अप्रैल से खड़ी है और अभी तक गन्ने की तौल ही नहीं की गई. किसान राहुल सिंह ने बताया कि 23 मार्च से 5 अप्रैल मार्च के बीच महज 3 दिन मिल चली है. मिल प्रबंधन की ओर से कोई जानकारी भी नहीं दी जा रही है.