सुलतानपुर: सूडानी प्रतिनिधिमंडल जिस मदरसे में रहता था और जिस नगरपालिका के वार्ड क्षेत्र से जुड़ा हुआ था. वहां के लोगों को सुरक्षित करने के लिए इसे कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया है, जिससे सूडानी नागरिक के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद अन्य नागरिक इससे प्रभावित न हों. इसलिए जिलाधिकारी के निर्देश पर सैनिटाइज टीम को क्षेत्र को संक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया गया है.
सुलतानपुर: कंटेनमेंट जोन में तब्दील हुआ सूडानी प्रतिनिधिमंडल का क्षेत्र, 9976 परिवार क्वारंटाइन - containment zone at sultanpar
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के नगरपालिका वार्ड क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया है, जिससे अन्य नागरिक कोरोना के संक्रमण में न आएं.
ये भी पढ़ें- प्रियंका का योगी सरकार से सवाल, किस तर्क से काटा जा रहा कर्मचारियों का भत्ता
शहर के खैराबाद क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित करते हुए वहां के लोगों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है. नगर पालिका से 25 टीमें रवाना की गई हैं, जो उस क्षेत्र को सैनिटाइज करने के लिए लगाई गई हैं. 9976 परिवार यहां के घरों में रखा गए हैं. क्वारंटाइन नोटिस चस्पा करते हुए संक्रमण मुक्त बनाने के लिए युद्धस्तर पर अभियान चल रहा है. सोडियम हाइड्रोक्लोराइड सैनिटाइजर यूज करते हुए दो दिन के भीतर इस क्षेत्र को संक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं.
इस क्षेत्र को संक्रमण से बचाने के लिए कंटेनमेंट जोन जिलाधिकारी की तरफ से घोषित किया गया है. 9976 परिवारों को होम को क्वारंटाइन किया गया है. उन्हें घरों में रहने के निर्देश देते हुए सैनिटाइजर टीम को क्षेत्र को संक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं.