सुलतानपुर: जनपद के सेंट जेवियर स्कूल के सीबीएसई बोर्ड के इंटरमीडिएट टॉपर सौभाग्य प्रताप सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से पढ़ने के दौरान घंटे नहीं गिनने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि एकाग्र चित्त होकर मन से पढ़ें. यही पढ़ाई प्रतियोगी परीक्षा में सफलता और ऊंचा मुकाम हासिल कराएगी.
सीबीएसई बोर्ड के इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम आने के बाद लोग मोबाइल, लैपटॉप और कंप्यूटर से चिपके हुए नजर आए. परिणाम के तौर पर देखा गया कि सेंट जेवियर कॉलेज के सौभाग्य प्रताप सिंह 97.6 अंक पाकर जिला टॉपर के रूप में सामने आए. दूसरे नंबर पर सरस्वती विद्या मंदिर के अनिरुद्ध साहू रहे, जिन्होंने 97 प्रतिशत अंक हासिल किया.
तीसरे स्थान पर टाइनी टोट्स स्कूल के हमदान अशरफ का नाम सामने आया, जिन्होंने 96.8 प्रतिशत अंक हासिल किया है. वहीं चौथे स्थान पर अफसा खातून ने 96.6 प्रतिशत अंक हासिल कर केएनआईसी विद्यालय का मान बढ़ाया है. पांचवें स्थान पर गोपाल पब्लिक स्कूल के अयोग्य हर्ष रहे, उन्होंने 96.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.