उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: दिनदहाड़े बीडीसी सदस्य की हत्या मामले में दारोगा सहित दो सिपाही सस्पेंड - गोलाईगंज थाना में बीडीसी सदस्य की हत्या

गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के सुरौली पांडे का पुरवा में बीजेपी नेता और बीडीसी सदस्य आशुतोष मिश्र की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने तत्काल प्रभाव से दारोग सहित दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है.

बीडीसी सदस्य की हत्या से आक्रोशित लोग.

By

Published : Jul 3, 2019, 11:23 PM IST

सुलतानपुर: भाजपा नेता और बीडीसी सदस्य आशुतोष मिश्रा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में खाकी की बड़ी किरकिरी हुई है. पुलिस टीम के सामने हुए इस हत्याकांड के बाद कार्य में शिथिलता के आरोप में दारोगा और दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है. चार प्रमुख आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार.
क्या है पूरा मामला-
  • गोसाईगंज थाना अंतर्गत सुरौली पांडे का पुरवा गांव में जमीन की पैमाइश और कब्जी धारी के दौरान दो पक्षों के बीच बवाल की स्थिति उत्पन्न हो गई थी.
  • इसमें बीजेपी नेता और बीडीसी सदस्य आशुतोष मिश्र की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई.
  • इस मामले में उनके एक साथी नारायणपुर थाना कोतवाली नगर के रहने वाले टीटू चिकित्सकों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था.
  • पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया.
  • मौके पर मौजूद पुलिस बल में शामिल एक दारोगा और दो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.
  • अन्य कार्रवाई में चार अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया है.
  • चारों के खिलाफ भी विधिक कार्रवाई की जा रही है.
  • गोसाईगंज थाने में हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.

मौके पर पुलिस बल की मौजूदगी में दिनदहाड़े हत्या हुई थी. इसलिए एक दरोगा समेत दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है. थाने में हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. तहरीर में दर्ज आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. विवेचना में जल्द अन्य लोगों को भी हिरासत में लेने की कार्रवाई की जाएगी. क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है.
-हिमांशु कुमार, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details