सुलतानपुर: राजकीय इंटर कॉलेज के छात्रों ने पुलिस कैडेट के बैनर तले शहर में रैली निकाली. छात्रों ने मित्र पुलिस की सकारात्मक सोच का नागरिकों को एहसास कराया. शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए छात्रों का दल नगर कोतवाली पहुंचा, जहां पर पुलिस के अफसरों ने छात्रों को संबोधित किया और उनमें उत्साह भरा.
कोतवाल ने छात्रों को दिए सफलता के टिप्स, कहा- कुछ बनने के लिए सपना देखना जरूरी - केबी सिंह ने किया छात्रों को संबोधित
सुलतानपुर जिले में राजकीय इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा पुलिस कैडेट के बैनर तले रैली निकाली गई. इस रैली में कोतवाल केबी सिंह ने छत्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप सपना नहीं देखेंगे तो कुछ नहीं बन पाएंगे. आप देश की धरोहर हैं. आप भारतवर्ष के भविष्य हैं.
कोतवाल केबी सिंह.
कोई हिंदू धर्म, सनातन धर्म का उपासक बनेगा, कोई है ऐसा जिसमें भगवा वस्त्र पहनने की क्षमता हो, कोई नहीं बनना चाहता है. यह जान लीजिए कि आखिरकार इसी को सब को अपनाना है.
-केबी सिंह , नगर कोतवाल