सुलतानपुर: कहानी, प्रेरणा प्रसंग, पंचतंत्र और कार्टून के जरिए विद्यार्थियों को नैतिक ज्ञान देने की कवायद शुरू की जा रही है. जिससे समाज में बढ़ रहे अपराध और घट रही सेवा एवं राष्ट्र भावना से देश के भावी भविष्य को ओत-प्रोत किया जा सके. रामकृष्ण मिशन और केंद्रीय विद्यालय ने इस दिशा में हाथ मिलाया है. कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों को व्यावहारिक नैतिक और सदाचार की शिक्षा देने की विशेष पहल शुरू की जा रही है. जागरूक नागरिक कार्यक्रम की शुरुआत सुल्तानपुर से की गई है.
जूनियर बच्चे से शुरू की गई कवायद
रामकृष्ण मिशन और केंद्रीय विद्यालय दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में जागरूक नागरिक कार्यक्रम सभी केंद्रीय विद्यालयों में लागू किया जा रहा है. इसके तहत कक्षा 6 से 9 तक के बच्चों को ऑनलाइन विजिट ऑब्जर्व विषय के तहत व्यवहारिक नैतिक और सामाजिक ज्ञान दिया जाएगा.
छात्रा ने दी जानकारी
छात्रा रिया सिंह कहती हैं कि नैतिक ज्ञान और सदाचार का पाठ पढ़ाने से समाज में अपराधों में कमी आएगी. बाल अपराध महिला अपराध रुकेंगे. सहिष्णुता क्षमता पड़ेगी और लोगों में प्रेम व्यवहार और नैतिकता संस्कार का ज्ञान प्रसारित होगा.
ताकि राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत हो विद्यार्थी
इसके लिए सप्ताह में 2 दिनों का चयन किया गया है. इन दिनों 2 से 3 घंटे तक निशुल्क क्लास चलाई जाएगी. सुलतानपुर में ऐसे 500 बच्चों का चयन प्रशिक्षित करने के लिए किया गया है. जिससे इन बच्चों में भारतीयता, परोपकार, सहिष्णुता, ईमानदारी, नैतिकता और राष्ट्रप्रेम की भावना जन्म ले.