सुलतानपुरःसरकार का कहना है कि छात्र-छात्राएं राष्ट्र का भविष्य हैं. इनके उत्थान के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है, लेकिन आर्थिक तंगी से जूझ रही यह प्रतिभाएं छात्रवृत्ति के लिए समाज कल्याण विभाग और कॉलेज के बीच भटक रही हैं. इन्हें अधिकारियों के पास फटकार मिल रही है और कॉलेज कर्मचारी इन्हें लौटा रहे हैं.
मामला डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं से जुड़ा हुआ है. इसमें बीए, बीएससी, बीकॉम, बीटीसी, B.ed और अन्य प्रोफेशनल कोर्स करने वाले छात्र-छात्राएं शामिल हैं. आर्थिक तंगी से जूझ रहे इन छात्रों का आरोप है कि सरकार की तरफ से छात्रवृत्ति देने की व्यवस्था है, लेकिन न इन्हें फॉर्म दिया जाता है और न ही इन्हें सही विधि बताई जाती है.
गणपत सहाय महाविद्यालय की छात्रा रश्मि सिंह कहती हैं कि अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति दी जा रही है और हमें नहीं दिया जा रहा है. छात्रा ने कहा कि न तो प्रथम सेमेस्टर में वजीफा मिला और न ही दूसरे सेमेस्टर में. ऐसे में हम क्या करें.