सुलतानपुर:जिला विद्यालय निरीक्षक के अभद्र व्यवहार के चलते 36 घंटे से चल रहा शिक्षकों का अनशन बुधवार को जिलाधिकारी के आश्वासन पर खत्म हुआ. डीएम ने शिक्षकों से कहा कि डीआईओएस के खिलाफ शासन को पत्र भेजा जा चुका है. जिस पर विभागीय जांच कराई जा रही है. जांच रिपोर्ट के आधार पर डीआईओएस के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
सुलतानपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र देव पांडेय के अभद्र व्यवहार से खिन्न होकर शिक्षकों ने अनशन शुरू कर दिया था. शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन से पूरा कार्यालय अस्त-व्यस्त हो गया था. 36 घंटे बाद प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों को जिलाधिकारी सी. इंदुमति ने समझाया. इस दौरान डीएम ने उन्हें समझाया और सक्रियता के साथ बोर्ड परीक्षा पूरा कराने का निर्देश दिया.