उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: बच्ची को आवारा कुत्तों ने नोचा

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में आवारा कुत्तों ने खेत में खेल रही एक लड़की को नोचकर घायल कर दिया. आनन-फानन में ग्रामीण बच्ची को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

By

Published : Jul 22, 2020, 1:30 PM IST

Breaking News

सुलतानपुर:जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र के सोनबरसा मजरे सूबेदार का पुरवा गांव में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है. खेत में खेल रही मासूम बालिका को वहां मौजूद आवारा कुत्तों ने नोच-नोचकर घायल कर दिया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बच्ची को बल्दीराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

बच्ची को कुत्तों ने नोचा
सूबेदार का पुरवा गांव निवासी जाहिद अली की 12 वर्षीय बेटी आफरीन सुबह खेत गई थी. वहां वह खेलने लगी इसी बीच एक दर्जन से अधिक आवारा कुत्तों का झुंड वहां पहुंच गया. इसके बाद उन कुत्तों ने उसे नोचना शुरू कर दिया. बच्ची की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे. लेकिन तब तक कुत्तों ने उसे नोचकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. बच्ची की गर्दन, हाथ, सिर समेत शरीर के कई अंगों को कुत्तों ने काटकर घाव कर दिया.

बच्ची का इलाज जारी
सूचना पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मंसूर, अली अहमद, अरविंद यादव समेत अन्य लोगों के मुताबिक गांव में कुत्तों का इतना आतंक है. आए दिन किसी न किसी को जख्मी कर रहे हैं. कई बार शिकायत की गई, लेकिन प्रशासनिक और विभागीय अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. अब तक यहां खूंखार कुत्ते दर्जन भर से अधिक लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details