सुल्तानपुर :उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम की लापरवाही के चलते सुल्तानपुर की इमिलिया घाट सेतु परियोजना औंधे मुंह गिर पड़ी है. इमलिया खुर्द पुल का 73 फीसदी काम पूरा हो चुका है. मगर आधे-अधूरे पुल के कारण इलाके के लोगों को 5 किलोमीटर का फासला तय करने के लिए नागरिकों को 20 किलोमीटर लंबा सफर तय करना पड़ रहा है.
सुल्तानपुर जिला मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है इमलिया खुर्द पुल. यहां गंगा गोमती पर पुल बनाया जा रहा है. इस पुल को बनाने की स्वीकृति समाजवादी पार्टी की सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दी थी थी. 2018 से इस पर काम शुरू होना था, इसके लिए वित्तीय स्वीकृति 2020 में दी गई थी. लगभग 182 मीटर लंबे पुल की लागत 13 करोड़ 25 लाख रुपये आंकी गई थी. पुल बनाने का जिम्मा उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम को सौंपा गया था. इससे जुड़े अन्य कार्य पूरा करने की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी की थी.
पहले चरण में शासन ने 12 करोड़ 59 लाख रुपये जारी किए थे. उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के आंकड़ों का दावा है कि पुल निर्माण का 73 फीसदी काम पूरा हो चुका है. अब 16 करोड़ 16 लाख रुपये का रिवाइज बजट एस्टीमेट शासन को भेजा गया है. उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर सूरज कुमार गर्ग का कहना है कि बजट मिलते ही काम को पूरा कर लिया जाएगा.