उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: जंक्शन पर पानी का सौदा, मुसाफिरों को हो रही परेशानी - सुलतानपुर में पानी का सप्लाई बंद

सुलतानपुर को मेनका गांधी की तरफ से कई सौगात दी गई हैं, जिसमें शामिल है स्टेशन पर लगे पानी नल. मगर बोतलबंद पानी की बिक्री बढ़ाने के लिए वाटर सप्लाई को बंद कर दिया जा रहा है, जिससे लोगों को काफी परेशानियां हो रही हैं.

नल तो है. मगर पीने का पानी ठप है.

By

Published : Sep 24, 2019, 12:10 PM IST

सुलतानपुर:जिले के स्टेशन लखनऊ मंडल में मॉडल स्टेशन के रूप में चिन्हित हैं. कहने को तो यहां तमाम सुविधाएं हैं, लेकिन यात्री गाड़ियों के संचालन के दौरान मुसाफिरों को पेयजल संकट से जूझना पड़ता है. यहां बोतल बंद पानी की बिक्री बढ़ाने के लिए पानी का सप्लाई रोक दिया जाता है. मुसाफिरों को पानी के लिए मुसीबतों का सामना करना पड़ता है.

नल तो है, मगर पीने का पानी ठप है.

सांसद मेनका गांधी की तरफ से सुल्तानपुर जंक्शन पर तमाम सौगात दे दी गई है. इसमें हर थोड़ी दूर पर पेयजल के लिए टोटियां लगाने और 24 घंटे वाटर सप्लाई के निर्देश हैं, लेकिन असल तस्वीर कुछ और ही है. मगर अफसरों ने कारोबारियों से हाथ मिला लिया है जिसके बाद वाटर सप्लाई बंद कर बोतल बंद पानी की बिक्री बढ़ाई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- गुजरात : नए मोटर कानून पर जागरूकता फैलाने के लिए फैशन शो का आयोजन

जिले के जंक्शन पर वैसे तो दो से तीन वाटर हेड टैंक बनाए गए हैं, जिससे एक वाटर टैंक में समस्या आने पर दूसरे से जलापूर्ति की जा सके. लेकिन जलापूर्ति यात्रियों के आवागमन केस में बंद कर दी जाती है. इससे पेयजल की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है.

हालांकि बोतलबंद पानी की बिक्री बढ़ाने के लिए वाटर सप्लाई बंद करने की बात जब मंडल वाणिज्य प्रबंधक से की गई तो उस पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

नल में पानी नहीं आता है, जिसकी वजह से तकलीफ उठानी पड़ रही है. वहीं गर्मी के मौसम से भी परेशानी हो रही है.
-पशुपति प्रताप, यात्री

पहले नल में पानी कुछ दिखा था, लेकिन इस समय पानी का एकदम अभाव है.
-गोपाल, यात्री

पेयजल की समस्या का निदान 15 दिन में कर दिया जाएगा. कुछ तकनीकी समस्या भी सामने आ रही है.
-जगतोष शुक्ला, मंडल वाणिज्य प्रबंधक

ABOUT THE AUTHOR

...view details