सुलतानपुर: अयोध्या-सुलतानपुर की सीमा पर एसटीएफ की टीम ने अवैध शराब की खेप बरामद की है. पकड़ी गई शराब की कीमत 35 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने इस अवैध धंधे में शामिल पंजाब के दो मास्टरमाइंड को गिरफ्तार भी कर लिया है.
इस शराब को फर्जी पेपर की मदद उत्तर प्रदेश के प्रपत्र के साथ दर्शाया जा रहा था. पकड़ी गई 425 पेटी में 5100 शराब की बोतलें थीं. इस अवैध शराब के साथ दो अभियुक्तों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इन अभियुक्तों में परमजीत सिंह पुत्र जसवंत सिंह, निवासी पंजाबी बाग थाना तिब्बा रोड जिला लुधियाना पंजाब और जसविंदर सिंह उर्फ जस्सी, पुत्र योगेंद्र पाल सिंह निवासी बूथगढ़ थाना मेहरबान जिला लुधियाना को हिरासत में लिया गया है.
सुलतानपुर: पंजाब से यूपी लाई जा रही 35 लाख की अवैध शराब बरामद - सुल्तानपुर में अवैध शराब पकड़ी गई
अयोध्या सुलतानपुर की सीमा पर एसटीएफ व कुरेभर थाना पुलिस ने 35 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. दोनों अभियुक्त पंजाब के रहने वाले हैं.
इनके खिलाफ जालसाजी, फर्जी दस्तावेज तैयार करने के मामले में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई है. एसटीएफ और कूरेभर थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शुक्ला की संयुक्त कामयाबी पर पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने हौसला अफजाई की. पकड़ी गई अवैध शराब के साथ दो मोबाइल और 2150 रुपये नकद भी मिले हैं.
एसटीएफ प्रयागराज और कूरेभर पुलिस की तरफ से जमौली बॉर्डर पर इसका खुलासा किया गया है. टीम को इनाम भी दिया जाएगा. रुपये और अवैध शराब जब्त कर ली गयी है.
-बल्दीराय विजय मल सिंह यादव, क्षेत्राधिकारी