सुलतानपुरः झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर रविवार को सुलतानपुर में विकास भवन परिसर में उनकी प्रतिमा का जीर्णोद्धार करते हुए इसे पार्क का स्वरूप दिया गया. बीजेपी जिला अध्यक्ष ने राष्ट्र निर्माण के लिए संकल्प लेने का युवाओं से आह्वान किया. वहीं, इस मौके पर डीएम ने कहा कि सुलतानपुर का इतिहास अट्ठारह सौ सत्तावन की लड़ाई के आंदोलनकारियों से जुड़ा हुआ रहा.
शहीद स्मारक सेवा समिति के जिला अध्यक्ष करतार केशव यादव की तरफ से लोगों से जन सहयोग करते हुए इस पार्क की स्थापना की गई है. कई माह पहले से लोगों से चंदा लेकर और वरिष्ठ नागरिकों से सहयोग लेते हुए प्रतिमा के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू किया गया. इसमें लक्ष्मीबाई की प्रतिमा के ऊपर छतरी का निर्माण, प्रतिमा के स्थापन के साथ पार्क सुंदरीकरण का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया. बलिदान दिवस के अवसर पर निशुल्क सचल प्याऊ का संचालन हुआ.
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि आज विकास भवन के प्रांगण में एक बहुत सुंदर कार्यक्रम हुआ है. रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति का अनावरण किया गया है. शहीद स्मारक सेवा समिति की तरफ से स्थल का सुंदरीकरण कर अनावरण किया गया है. अट्ठारह सौ सत्तावन की लड़ाई में यहां के लोगों का बहुत ही अहम योगदान रहा है. आजादी की प्रथम लड़ाई इसी के साथ शुरू हुई थी. पूरे देश के लिए यह एक बहुत ही शुभ दिन रहा. समिति की तरफ से बच्चियों को साइकिल का वितरण किया गया है. दिव्यांगों को ट्राई साइकिल दी गई है. मूर्ति अनावरण के अवसर के साथ यह सब शुरुआत की गई है.