सुल्तानपुर: जिले में गुरुवार की रात शराब के नशे में धुत एक भाई ने रिश्ते का कत्ल कर डाला. आरोपी ने बड़े भाई की मामूली कहा सुनी में पटरे से पीट-पीट कर हत्या कर दी. आरोपी की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार करके, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सुलतानपुर में हत्या धनपतगंज थाना क्षेत्र के तीर गांव में हुई. गांव निवासी रणविजय सिंह (40) पुत्र राम सनमुख सिंह की छोटे भाई चंद्र विजय उर्फ बीक्षि सिंह ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही कुड़वार थानाध्यक्ष संदीप राय और धनपतगंज थानाध्यक्ष श्री राम पांडेय मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, वारदात को अंजाम देने वाला हत्यारा भाई मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
सुल्तानपुर में रिश्तों का कत्ल, शख्स ने सगे बड़े भाई को पीट-पीटकर मार डाला - murder in sultanpur
सुल्तानपुर में एक शख्स ने गुरुवार को अपने बड़े सगे भाई की हत्या (murder in sultanpur) कर दी. हत्या के बाद आरोपी फरार होने की फिराक में था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
इसे भी पढ़े-कानपुर में स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा, 3 लड़कियों समेच 5 गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि, देर शाम दोनों भाई शराब पीकर गाली गलौज कर रहे थे. बड़े भाई ने शराब पीने से मना किया तो छोटा भाई नाराज हो गया. उसने पटरे से बड़े भाई पर हमला बोल दिया. इससे बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आलाकत्ल पटरे को बरामद कर लिया. पुलिस मुकदमा (murder in sultanpur) दर्ज कर विधिक कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़े-पति ने फावड़े से पत्नी को काट डाला फिर की खुद को खत्म करने की कोशिश