उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: खिलाड़ियों के लिए खेलमंत्री ने दी करोड़ों की सौगात - सुलतानपुर को करोड़ों की सौगात

उत्तर प्रदेश के खेल, युवा कल्याण व पंचायती राज मंत्री उपेंद्र तिवारी ने सांसद मेनका गांधी की अध्यक्षता में सोमवार को सुलतानपुर के खिलाड़ियों को करोड़ों की सौगात दी. साथ ही विविध कार्यों का उल्लेख भी किया. मंत्री व सांसद ने संयुक्त रूप से बटन दबाकर आधुनिकरण कार्य का शुभारंभ किया.

करोड़ों की सौगात
करोड़ों की सौगात

By

Published : Nov 3, 2020, 3:57 AM IST

सुलतानपुर:लंबी प्रतीक्षा के बाद जिला मुख्यालय के पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम के खिलाड़ियों को प्रदेश खेल मंत्री ने 4 करोड़ 70 लाख की सौगात दी है. मेनका गांधी की पहल से अब तरणताल पैदल पथ, टेबल टेनिस समेत अन्य खेल स्थल अंतरराष्ट्रीय मैदान की तर्ज पर विकसित किए जाएंगे. खेल मंत्री ने प्रदेश के सभी जिलों को खेल संसाधनों से लैस करते हुए खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग देने का वादा किया. वहीं इस दौरान खेल मंत्री ने कहा कि 65 साल में जो पिछली सरकारें नहीं कर सकीं, वह मोदी सरकार ने 6 साल में करके दिखाया है.


दो घंटे विलंब से पहुंचे खेल मंत्री
उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण पंचायती राज मंत्री उपेंद्र तिवारी सुबह 10:30 बजे नियत कार्यक्रम से लगभग 2 घंटे विलंब से पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे, जहां पर मेनका गांधी ने उनका स्वागत किया. भाजपाइयों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ मंच पर उन्हें स्थान दिया.


'65 साल से यह 6 साल शानदार'
वहीं इस दौरान खेल मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार उपेंद्र तिवारी ने कहा कि तरणताल, वॉलीबॉल, मुख्य खेल मैदान, टेबल टेनिस, कुश्ती स्थल, बहुउद्देशीय खेल हाल का जीर्णोद्धार किया जाएगा, जो कार्य 65 साल में पुरानी सरकारी नहीं कर सकी थी, वह 6 साल में मोदी सरकार ने कर दिखाया है. विविध योजना के तहत विकास कार्यक्रम चल रहे हैं.


मेधावी हुए सम्मानित
हॉकी, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस और वेटलिफ्टिंग में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली तीन महिला खिलाड़ियों को खेल मंत्री ने सम्मानित किया. इधर सुलतानपुर सांसद मेनका गांधी ने वॉलीबॉल की रागिनी मिश्रा, हॉकी की सोनल तिवारी, टेबल टेनिस की नैना सोनी और वेटलिफ्टिंग में शिवांगी को सम्मानित कर हौसला अफजाई किया.


खेल मंत्री बोले पैदल घूमें
खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि पहले तो हर हाल में खेल को अहमियत देनी चाहिए. अगर आप खेल नहीं सकते, तो पैदल घूमें और टहले और अपने स्वास्थ्य को बेहतर रखें. किसी भी हालत में शरीर से पसीना निकालें और अपने आप को फिट रखें.


21 सदी के भारत की करें कल्पना
खेल मंत्री ने आह्वान किया कि हमें 21 सदी के भारत की कल्पना करनी है. उसके अनुसार भारत को विकास के चित्र में नया स्वरूप देना है. वहीं इस मौके पर विजय सिंह रघुवंशी, रंजीत कुमार, गिरीश नारायण सिंह उर्फ बब्बन, करुणा शंकर द्विवेदी, बंटी सिंह, भावना सिंह, सीता शरण त्रिपाठी, रेखा निषाद राज आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details