सुल्तानपुर: मामला जिले के लंभुआ थानाक्षेत्र का है जहां एक लड़की स्कूल से लौट रही थी. तभी कुछ शोहदे उसका पीछा करने लगे. लड़की डर के मारे भागने लगी. दहशत के बीच छात्रा हादसे का शिकार हो गई. कुछ दिनों तक अस्पताल में भर्ती होने के बाद लखनऊ में उसकी मौत हो गई. यह घटना 8 अगस्त की थी जबकि 11 तारीख को मुकदमा दर्ज हुआ. इस लापरवाही को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने कार्रवाई की. पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी लंभुआ की रिपोर्ट को संज्ञान में लेते हुए कोतवाल को सस्पेंड कर दिया है. वहीं काम में शिथिलता के आरोप में 5 सिपाहियों को भी निलंबित कर दिया है.
सुल्तानपुर: तीन दिन बाद मुकदमा दर्ज करने पर एसपी ने कोतवाल को किया सस्पेंड, पांच सिपाही निलंबित - एसपी ने कोतवाल को किया सस्पेंड
सुल्तानपुर के लंभुआ थाना क्षेत्र का है जहां एक लड़की स्कूल से लौट रही थी. कुछ लड़कों ने उसका पीछा किया, जिस कारण डर से छात्रा भागने लगी और हादसे का शिकार हो गयी. इस मामले में 3 दिन बाद मुकदमा दर्ज करना कोतवाल को भारी पड़ गया. पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी लंभुआ की रिपोर्ट को संज्ञान में लेते हुए कोतवाल को सस्पेंड कर दिया है.
तीन दिन बाद मुकदमा दर्ज करने पर एसपी ने कोतवाल को किया सस्पेंड
3 दिन तक मुकदमा नहीं दर्ज करने का लंंभुआ कोतवाल को दोषी पाया गया है. क्षेत्राधिकारी की रिपोर्ट पर कोतवाल संजय सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं अन्य पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की गई है.
- हिमांशु कुमार, पुलिस अधीक्षक