सुलतानपुर: इसौली विधानसभा क्षेत्र के मिठनेपुर गांव में हुई निषाद युवक की हत्या के मामले में सपा का जांच दल प्रमुख महासचिव राजनारायण बिंद और पिछड़े वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष और एमएलसी डॉ. राजपाल कश्यप के नेतृत्व में पहुंचा. निषाद युवक की हत्या के पहलुओं की गंभीरता से तहकीकात की. गांव के जागरूक लोगों और पीड़ित परिजनों ने जो जांच टीम के सामने बयां किया, वह चौंकाने वाला रहा. जांच टीम के सदस्यों ने पीड़ित परिवार को ढांढस बांधा. उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा.
अभी हाल में इसौली विधानसभा क्षेत्र के मिठनेपुर गांव में निषाद परिवार के एक युवक की हत्या कर दी गई थी, जिसको लेकर बड़ा बवाल हुआ. सपा के वरिष्ठ नेता बीएम यादव ने पीड़ित परिवार को एक लाख रुपये का चेक देकर आर्थिक सहायता की. बीएम यादव की पहल पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को नौ सदस्य जांच कमेटी मिठनेपुर गांव भेजे. गांव में पहुंची जांच टीम ने हत्या के हर बिंदु पर सिलसिलेवार परिजन और ग्रामीणों से बात की. जांच टीमें पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि उन्हें न्याय दिलाने का काम समाजवादी पार्टी के नेतागण करेंगे. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव निषाद युवक की हुई हत्या के मामले में गंभीर हैं. पूरे प्रकरण से राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराया जाएगा. जरूरत पड़ने पर न्याय की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ी जाएगी.