उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी सरकार को बताया डिक्टेटरशिप, कहा- जनता को कौन पूछेगा - सुलतानपुर में सपा की जनसभा

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (Naresh Uttam Patel) रविवार को यूपी के सुलतानपुर पहुंचे थे. यहां सपा प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी सरकार को डिक्टेटरशिप करार दिया.

सपा प्रदेश अध्यक्ष
सपा प्रदेश अध्यक्ष

By

Published : Sep 20, 2021, 10:19 AM IST

सुलतानपुर: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (SP State President Naresh Uttam Patel) रविवार को सुलतानपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी (CM Yogi Adityanath Yogi) को तानाशाह सीएम करार दिया. सपा प्रदेश अध्यक्ष बोले कि नागरिक जब विधायक और सांसदों से सवाल पूछते हैं, तो वह मुंह चुराते हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री अपने सांसदों की नहीं सुनते. प्रदेश अध्यक्ष बोले सड़क का बजट यूपी सरकार खा गई.

सपा प्रदेश अध्यक्ष ने योगी सरकार पर किया कटाक्ष.


सुलतानपुर के इसौली विधानसभा क्षेत्र में बीएम यादव की तरफ से गंजेहड़ी के निकट जनसभा का आयोजन किया गया था. सपा नेता बीएम यादव के आह्वान पर भारी संख्या में नागरिकों का जमावड़ा लगा. जनसभा को संबोधित करने के लिए कार्यक्रम नियत न होने के बावजूद प्रदेश अध्यक्ष यहां उतर पड़े. निर्धारित समय से 5 घंटे विलंब से रात में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथ लिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सांसदों से गांव में जाकर लोगों से मिलने को कहा है. जब सांसद विधायक जनता के बीच पहुंचते हैं, तो उनसे पूछा जाता है कि महंगाई क्यों बढ़ रही है. रोजगार क्यों नहीं मिल रहा है, जो मनमानी और डिक्टेटरशिप मुख्यमंत्री ने की है, वह बेहद अफसोस जनक है.

उन्होंने पीएम और सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह तो अपने सांसद और विधायकों की भी नहीं सुनते हैं, जनता की सुनने की बात तो दूर रही. मैं नहीं देख रहा कि सुलतानपुर में कोई नई सड़क बनाई गई हो. सड़कें गुणवत्ता हीन हैं. योगी सरकार ने सड़कों का बजट लूट लिया है. मीडिया स्वतंत्र नहीं है. सच्चाई लिखने पर मुकदमे दर्ज कराए जाते हैं, उस पर दबाव बनाया जाता है. यह लोकतंत्र के लिए अच्छा संदेश नहीं है.

इसे भी पढ़ें-अखिलेश के बयान पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष का पलटवार, बोले-हर अवैध संपत्ति पर चलेगा बुलडोजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details