सुलतानपुर: समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन में शनिवार को नन्हे-मुन्ने बच्चे भी शामिल हुए. महंगाई का प्रदर्शन करते हुए आलू की माला पहनी गई. ठेले पर लादकर मोटरसाइकिल प्रदर्शन स्थल पर लाई गई. जिलाधिकारी कार्यालय के सामने सपाइयों ने झंडे लहराते हुए महंगाई को योगी सरकार के लिए घातक बताया और प्रदर्शन किया. सपा के पूर्व विधायक ने कहा कि हम पाकिस्तान से मुकाबला करते हैं, लेकिन भारत की हालत पाक से भी खराब है.
यह भी पढ़ें:महंगाई को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, सीएम और पीएम के खिलाफ की नारेबाजी
बच्चों ने भी किया प्रदर्शन
समाजवादी पार्टी के विधायक रहे अनूप संडा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता कार्यालय से कलेक्ट्रेट की तरफ रवाना हुए. महंगाई को मुद्दा बनाते हुए प्रदर्शन किया गया. ठेले और रिक्शे पर मोटरसाइकिल लाई गई. डीएम कार्यालय के सामने प्रतीकात्मक प्रदर्शन कर महंगाई को नियंत्रित करने का आह्वान किया गया. इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चे भी आलू की माला पहने हुए प्रदर्शन करते नजर आए.
'पाकिस्तान के हालात भारत से बेहतर'
सपा नेता और पूर्व विधायक अनूप संडा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम ऐतिहासिक गिरावट के साथ दर्ज किए जा रहे हैं. इसके बाद भी पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये छूने जा रही हैं. डीजल 80 रुपये से अधिक हो गया है. गैस के दाम भी लगभग 1000 पहुंचने के करीब हैं. आज स्थिति यह है कि भारत के लोग नेपाल की सीमा पर नेपाल से तेल लेने के लिए पहुंच रहे हैं. हम जिस पाकिस्तान से मुकाबला करते हैं, वहां पेट्रोलियम पदार्थ यहां की कीमतों की अपेक्षा आधे दाम पर बिक रहे हैं. चीन और श्रीलंका में भी पेट्रोल के मूल्य में गिरावट है.
यह भी पढ़ें:सीएम योगी के 'अभ्युदय योजना' पर मेनका का तंज, 'पहले प्राथमिक विद्यालयों में करें सुधार'
'सांप्रदायिक ध्रुवीकरण कर रही केंद्र सरकार'
हमारे देश की जनता पहले ही कोरोनावायरस के प्रभाव के चलते आर्थिक तंगी के कगार पर पहुंच चुकी है. रोजाना 40 से 50 पैसे पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ाए जा रहे हैं. केंद्र की सरकार सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करते हुए देश की जनता को ठगना चाहती है. मध्यमवर्गीय परिवार की समस्याओं के प्रति सरकार संवेदनहीन बनी हुई है और महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है.