उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरियाणा और पंजाब की तर्ज पर यूपी के किसान करें प्रदर्शनः सपा एमएलसी - sp mlc santos yadav

दिल्ली के जंतर-मंतर पर आत्मदाह कर जान देने वाले हीरो यादव की याद में मंगलवार को उनके पैतृक गांव में पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सपा एमएलसी संतोष यादव सनी ने कृषि कानूनों के खिलाफ यूपी के किसानों से सड़कों पर उतरने का आह्वान किया.

एमएलसी संतोष यादव
एमएलसी संतोष यादव

By

Published : Jan 19, 2021, 3:35 PM IST

सुलतानपुरः दिल्ली के जंतर-मंतर पर आत्मदाह कर जान देने वाले रणविजय सिंह यादव उर्फ हीरो यादव की याद में उनके पैतृक गांव में पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान हीरो यादव की याद में विद्यालय संचालित किए जाने का एमएलसी ने एलान किया. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव समेत शीर्ष नेतृत्व से बात कर यह कार्य पूरा कराया जाएगा. इस दौरान उन्होंने यूपी के किसानों से कृषि कानून के विरोध में सड़क पर उतरने का आह्वान किया.

सपा एमएलसी का यूपी के किसानों से आह्वान.

सपाइयों का लगा जमावड़ा
जयसिंहपुर तहसील अंतर्गत बेलहरी चौराहे के पास कार्यक्रम स्थल पर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अरुण वर्मा, अनूप संडा, जिला अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव और पूर्व जिला अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी बड़ी संख्या में पहुंचे. यहां पर एमएलसी संतोष यादव सनी का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया. एमएलसी हीरो यादव के घर पर पहुंचे, उनके परिजनों से मिले और हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

सपा नेताओं पर तंज
संबोधन के दौरान सपा एमएलसी संतोष यादव सनी ने कहा कि हीरो यादव ने अपना जीवन पार्टी के लिए न्योछावर किया है. ऐसे में पार्टी को भी उन्हें याद करना चाहिए. उनके परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन देते हुए सपा नेताओं पर तंज कसे.

सपा का मुद्दा नहीं कृषि कानून
एमएलसी ने कहा कि किसान यूपी के चुप्पी साधे हुए हैं. उन्हें भी हरियाणा और पंजाब की तर्ज पर कृषि कानून का विरोध करना चाहिए. प्रदर्शन में आगे आना चाहिए. समाजवादी पार्टी के आगे आने पर भाजपाई यह आरोप लगाएंगे कि यह सपा का प्रदर्शन है और सपा इसे मुद्दा बना रही है. इसे देखते हुए सपा अभी खुलकर विरोध करने से परहेज कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details