उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर में धरना देने जा रहे सपा विधायक को रोका, अब 17 मई को फिर से करेंगे आंदोलन - undefined

सुलतानपुर में जन समस्याओं को लेकर सपा विधायक ताहिर खां अंबेडकर पार्क में धरना देने जा रहे थे. पार्क के बगल डिप्टी सीएम की जनसभा भी थी. इसकी वजह से प्रशासन ने विधायक को शहर के बाहर ही रोक दिया.

सुलतानपुर में धरना देने जा रहे सपा विधायक को रोका.
सुलतानपुर में धरना देने जा रहे सपा विधायक को रोका.

By

Published : Apr 29, 2023, 6:58 PM IST

सुलतानपुर में धरना देने जा रहे सपा विधायक को रोका.

सुलतानपुर :इसौली विधायक ताहिर खां शनिवार को जन समस्याओं को लेकर अंबेडकर पार्क में समर्थकों के साथ धरना देने जा रहे थे. अंबेडकर पार्क के बगल तिकोनिया पार्क भी है. इसमें डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का चुनावी कार्यक्रम था. इसकी वजह से प्रशासन ने विधायक को शहर के बाहर ही रोक लिया. विधायक और अफसरों के बीच आधे घंटे तक नोकझोंक भी हुई. विधायक का कहना है कि प्रशासन ने समस्याओं का निस्तारण नहीं कराया तो 17 मई से वह फिर से आंदोलन करेंगे.

बता दें कि शहर के तिकोनिया पार्क में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का चुनावी कार्यक्रम शनिवार की दोपहर में था. इसी से सटे अंबेडकर पार्क में विधायक ने शनिवार को ही धरना देने का ऐलान किया था. माना जा रहा था कि प्रशासन उन्हें रोक लेगा. विधायक लो वोल्टेज समेत सात जन समस्याओं को लेकर धरना देने जा रहे थे.

विधायक ताहिर खां ने कहा कि जब हम जनता के बीच जाते हैं तो असंसदीय भाषा का प्रयोग होता है. हम जन समस्याओं को लेकर अनिश्चितकालीन धरना देने जा रहे थे. हमें एसडीएम, सीओ सिटी और कई थानों की फोर्स ने रोक लिया. कहा कि हम धारा 144 का पालन करते हुए डॉ. भीम राव अंबेडकर की मूर्ति पर अकेले धरना देंगे. इसके बावजूद उन्होंने जाने नहीं दिया. हमारे विधानसभा इलाके में अभी कई जगह आगजनी की घटना हुई है, अशरफपुर में हमने देखा कि लोग पेड़ की जली बालियां बीन रहे थे.

विधायक ने कहा कि रोशनी नहीं होगी तो हमारे बच्चे कैसे आईएएस, आईपीएस बन पाएंगे. लो वोल्टेज की प्राब्लम ज्यादा है, ट्रांसफार्मर बदले नहीं जा रहे हैं. विधायक ने बताया कि हमने सातों बिंदू को अधिकारियों को पढ़कर सुनाया है. उन्होंने हमें एक सप्ताह का समय दिया है, अगर 15 मई तक मांग पूरी नहीं हुई तो 17 मई से अनिश्चित कालीन धरना देंगे. पूरे जिले के 15-17 लाख लोग हमारे धरने को कामयाब बनाएंगे. एसडीएम सदर सीपी पाठक ने बताया कि विधायक ने सात सूत्रीय मांग पत्र दिया है, उसका निस्तारण कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें :डिप्टी सीएम के आगमन पर युवक कांग्रेस अध्यक्ष वरुण का कटाक्ष, जब खुशी दुबे कराह रही थी तब कहां थे ब्रजेश पाठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details