उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा विधायक ताहिर बोले, पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर हमारे पुराने दोस्त, सदन में उठाएंगे भ्रष्टाचार का मुद्दा - बल्दीराय तहसील भवन के गुणवत्ता की जांच

सुलतानपुर में निर्माणाधीन बल्दीराय तहसील भवन की जांच के दौरान सपा विधायक ताहिर खान ने इंजीनियरों को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर हमारे पुराने दोस्त हैं. हम इतना तेज एक्शन लेंगे कि आप सोच भी नहीं पाएंगे. सदन में उठाएंगे भ्रष्टाचार का मुद्दा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 16, 2023, 9:22 PM IST

Updated : May 16, 2023, 9:57 PM IST

सुलतानपुर: जिले की निर्माणाधीन बल्दीराय तहसील भवन के गुणवत्ता की जांच के दौरान इंजीनियरों को सपा विधायक ताहिर ने खरी-खरी सुनाई. उन्होंने कहा कि आप के खिलाफ इतना तेज एक्शन होगा कि आप सोच भी नहीं पाएंगे. पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद मेरे सांसद कार्यकाल के दौरान मित्र रहे हैं. मैं इस भ्रष्टाचार का मुद्दा विधानसभा में भी उठाऊंगा.

जिले में बल्दीराय तहसील भवन का निर्माण चल रहा है. प्राणाक्षित कंस्ट्रक्शन कंपनी गाजीपुर को निर्माण कार्य का जिम्मा दिया गया है. बताया जा रहा है कि 6 करोड़ 92 लाख रुपए से बल्दीराय तहसील के भवन का निर्माण किया जाना है. घटिया निर्माण कार्य और पीली ईंटों के लगाए जाने की चर्चा पर इसौली विधायक एवं पूर्व सांसद ताहिर खान मौके पर पहुंचे.
सोमवार को उन्होंने अयोध्या से ऐई एपीके सिंह और जेई विशाल वर्मा को गुणवत्ता में सुधार लाने की हिदायत दी. विधायक के निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. लगभग 1 घंटे तक सपा विधायक वहां मौजूद रहे और निर्माण कार्य की समीक्षा करते रहे. इस दौरान उन्होंने मानवीय पक्ष रखते हुए बेहतर कार्य करने का मंत्र भी दिया.इसौली सपा विधायक ताहिर खां ने कहा कि आपके खिलाफ इतना तेज एक्शन होगा कि आप सोच भी नहीं पाएंगे. पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद हमारे सांसद कार्यकाल के दौरान मित्र रहे हैं. मैं उनके सामने भी इस प्रकरण को उठाऊंगा. विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान इस प्रकरण को उठाया जाएगा और हर हाल में गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करिए.
लापरवाही मिलने पर आपकी कंपनी को ब्लैक लिस्ट करा दिया जाएगा. सहायक अभियंता महोदय शिकायत का संज्ञान आते ही तत्काल आप एक्शन लेंगे. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बल्दीराय में उतार और चढ़ाव के लिए रास्ता बनाए जाने के बारे में भी प्रक्रिया चल रही है. sc, st, obc समेत अन्य सभी के रोजगार के दिशा में भी प्रयास किए जा रहे हैं. निर्माण कार्य में लगी पीली ईंटों को तत्काल प्रभाव से निकाल दिया गया है. हर संभव बेहतर और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित कराया जाएगा.
Last Updated : May 16, 2023, 9:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details