सुलतानपुर: लखनऊ-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर फ्लाईओवर फिटनेस में बड़े पैमाने पर अनियमितता होने के मामले को सपा विधायक ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा कि जंग युक्त सरिया फ्लाईओवर फिटनेस कार्य से हटाई जानी चाहिए.
सुलतानपुर : फ्लाईओवर मेंटेनेंस में धांधली, सपा विधायक ने लगाए गंभीर आरोप - lucknow-balia national highway
लखनऊ-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर फ्लाईओवर फिटनेस में लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए सपा विधायक अबरार अमहद ने कहा कि फ्लाईओवर निर्माण से घटिया सरिया को हटाया जाए.
लखनऊ-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग फ्लाईओवर के क्षेत्र में बंद कर दिया गया है. वाहनों का आवागमन लखनऊ-वाराणसी फोरलेन पर डायवर्ट कर दिया गया है. 35 लाख रुपए की लागत से शुरू हुए मेंटेनेंस कार्य में पुरानी सरियों के सहारे फ्लाईओवर को नई मजबूती दी जा रही है. फ्लाईओवर निर्माण मामले को सपा विधायक अबरार अहमद ने गंभीरता से लेते हुए कई सवाल खड़े किए हैं.
पीडब्ल्यू के इंजीनियरों की तरफ से निर्माण कार्य में धांधली बढ़ती जा रही है. गभडिया ऊपर गामी पुल के निर्माण में पुरानी सरिया लगाई जा रही हैं, जिनमें जंग लग चुकी है.
-अंशु पांडेय, स्थानीय