उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा को तीर्थ नगरी बनाने पर बोले सपा लोहिया वाहिनी के महासचिव, धर्म के नाम पर भ्रमित कर रही योगी सरकार - सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव

मथुरा को तीर्थ नगरी बनाने पर सुलतानपुर में सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव ने योगी सरकार पर तीखी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार धर्म के नाम पर भ्रमित कर रही है.

समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय महासचिव राघवेंद्र यादव
समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय महासचिव राघवेंद्र यादव

By

Published : Sep 12, 2021, 7:52 AM IST

Updated : Sep 12, 2021, 9:09 AM IST

सुलतानपुर:उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यानाथ सरकार ने श्रीकृष्ण जन्मस्थल के 10 वर्ग किमी क्षेत्र को तीर्थ स्थल घोषित कर दिया है. तीर्थ स्थल क्षेत्र में शराब और मांस की बिक्री नहीं होगी. इस पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है. ब्रज में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए योगी सरकार ने यह अहम फैसला लिया है. राज्य सरकार के इस फैसले का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया है तो वहीं मथुरा को तीर्थ नगरी बनाने पर सुलतानपुर में लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव ने योगी सरकार पर तीखी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार धर्म के नाम पर भ्रमित कर रही है.

सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव ने योगी सरकार पर की टिप्पणी.



समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय महासचिव राघवेंद्र यादव ने बेरोजगार मजदूर किसान यात्रा के दौरान सुलतानपुर में योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. राघवेंद्र यादव ने कहा कि मंदिर और मस्जिद के नाम पर नागरिकों को भाजपा सरकार गुमराह कर रही है. कौन नहीं जानता मथुरा तीर्थ नगरी है? पूर्व सपा विधायक की तरफ से आए राजनैतिक साजिश के बयान पर उन्होंने विपक्ष पर ठीकरा फोड़ा है.



समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राघवेंद्र यादव शनिवार की दोपहर जिला मुख्यालय पहुंचे, जहां पर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर उनका स्वागत अभिनंदन किया गया. जिला अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया और यात्रा को सफल बनाने का नागरिकों से आह्वान किया.




सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर बेरोजगार किसान से संबंधित सपा यात्रा निकाली गई है, जो बूथ स्तर पर चौपाल के रूप में परिवर्तित की जा रही है, जहां लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं जानी जा रही हैं. उन्हें सपा की नीतियों से अवगत कराया जा रहा है. 2012 से 20 17 के बीच हुए कार्यों को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. झूठे काम और झूठे प्रचार के दम पर भाजपा सत्ता में बनी हुई है. गुमराह लोगों को जागरूक करने का काम समाजवादी पार्टी की तरफ से किया जा रहा है. कौन नहीं जानता है कि मथुरा तीर्थ क्षेत्र है. भारतीय जनता पार्टी मंदिर और मस्जिद के नाम पर ठगने और गुमराह करने का काम करती है.



इसे भी पढ़ें-UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश की सत्ता का यहां से खुलता है द्वार, 50 सालों से है तमगा बरकरार

Last Updated : Sep 12, 2021, 9:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details