सुलतानपुर:समाजवादी पार्टी में डेयरी एवं दुग्ध मंत्री रहे एमएलसी सुनील सिंह साजन एमएलसी राजपाल कश्यप और आनंद भदौरिया के साथ सुल्तानपुर पहुंचे. जहां पर वह जीडी गोयंका के चेयरमैन विनीत तिवारी के साथ स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की और अपने संबोधन में छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए सतत परिश्रम करने का मंत्र दिया. इस दौरान एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह पूर्व विधायक अरुण वर्मा, सपा जिलाध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष रघुवीर यादव, महामंत्री सलाहुद्दीन अहमद समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
वहीं, मंदिर संत भगवान धर्म इन सब पर काम करना और रामनवमी का त्यौहार मनाना बहुत ही अच्छा कार्यक्रम है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी इसका स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि मां की आरती और मंदिरों को और पैसा दिया जाना चाहिए, जिससे सब को प्रसाद का वितरण बेहतर ढंग से किया जा सके. हम जिस धर्म को मानते हैं. वह हमारा निजी विषय है. देश संविधान से चल रहा है. धर्म से नहीं चल रहा है. बाकी धर्म मानने वाले लोगों के लिए भी काम किया जाए, क्योंकि संविधान में सभी धर्म बराबर हैं. हमें उम्मीद है कि सरकार सारे धर्म के लिए काम करेगी. बीजेपी और कांग्रेस दोनों में बहुत कम नेता है, जो संघर्ष करके आगे निकले हैं. क्षेत्रीय पार्टियों के नेता बहुत संघर्ष करके आगे निकलते हैं.