उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BJP ने साधा सपा पर निशाना, कहा- अखिलेश के फैसलों से होती थी हिंदुओं की दिवाली काली

समाजवादी पार्टी की सरकार हिंदुओं की दिवाली काली करने के लिए फैसले लेती थी. यह बात सुलतानपुर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कही.

sp govt decisions used to make hindus diwali black says bjp spokesperson prem shukla
sp govt decisions used to make hindus diwali black says bjp spokesperson prem shukla

By

Published : Nov 3, 2021, 4:49 PM IST

सुलतानपुर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने हिंदू कार्ड एक बार फिर खेलने का प्रयास किया है. पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने हिंदू त्योहारों पर प्रतिबंध लगाए जाने का मुद्दा उठाया और इसके लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जिम्मेदार ठहराया. महंगाई के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी का बचाव करते हुए उन्होंने उत्तर प्रदेश की तुलना राजस्थान से की और कहा कि वहां पेट्रोल यूपी से ज्यादा कीमत पर बिक रहा है.

जानकारी देते भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला
सुलतानपुर पहुंचे राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला का भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष करुणा शंकर द्विवेदी, जिला प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी समेत अन्य भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान भाजपा की नीतियों का प्रचार-प्रसार और बखान राष्ट्रीय प्रवक्ता की तरफ से किया गया.राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम का नाम लेने वालों को गोली मार दी जाती थी. उनकी हत्या कर दी जाती थी. आज अयोध्या में 12 लाख दिए एक साथ जलाकर विश्व मानचित्र पर अयोध्या का विशेष प्रदर्शन किया जा रहा है. अंतरिक्ष से देखने पर अयोध्या चमकती हुई दिखाई देगी. महंगाई को और नियंत्रित किए जाने की जरूरत है. उत्तर प्रदेश में 107 रुपये प्रति लीटर और राजस्थान में 118 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल बिक रहा है. जब कांग्रेस और भाजपा सरकार शासित राज्य में ऐसा हो रहा है, तो विदेश में अंतर होना लाजमी है. हर जगह अलग-अलग नीतियां होती हैं. जय श्री राम बोलने वालों पर गोली चलाने वाले विष्णु का मंदिर बनाने की बात कह रहे हैं.

ये भी पढ़े- भतीजे अखिलेश का बड़ा बयान- चाचा शिवपाल के साथ मिलकर लड़ेंगे यूपी चुनाव

राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा पहले जो लोग बाबरी मस्जिद तोड़े जाने के स्थल पर मंदिर नहीं बनने की बात कह रहे थे और वही आज भगवान राम के दर्शन कराने की बात कह रहे हैं. यह सब इस समय के कालनेमि है. यह सपा अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव वही हैं, जिन्होंने गोंडा में मोहर्रम का जुलूस निकालने के लिए नवरात्रि पर प्रतिबंध लगा दिया था. क्रिसमस और ईद के बजाय दीपावली को काली करने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details