सुलतानपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा सुलतानपुर पहुंचे. उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी बीजेपी के एजेंट हैं और वो मुस्लिमों के वोट के समीकरण को बिगाड़ने आए हैं. वो मुसलमानों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं ताकि मुस्लिम वोट बंट जाएं और इसका फायदा बीजेपी को मिले.
मीडिया से रूबरू होते समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को जुमलेबाज कहा. सुलतानपुर शहर के एक निजी प्रतिष्ठान में समाजवादी पार्टी का दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने कहा कि जब हमने सदन में खड़े होकर पूछा कि 15 लाख रुपए नागरिकों के खाते में नहीं आए. इस पर भारतीय जनता पार्टी के नेता ने जवाब दिया कि यह हमारा जुमला था. भारतीय जनता पार्टी के नेता जुमला सुनाते हैं.
उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन और भारत बंद में कांग्रेस ही नहीं, सपा भी शामिल हुई है. कई किसान भी कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं. किसान कानून में एमएसपी जोड़ा जाए. आखिर किसानों के हित में इसे क्यों नहीं जोड़ा जा रहा है. जो बंगाल में हुआ है वही उत्तर प्रदेश में होगा. दिल्ली में जनता ने भारतीय जनता पार्टी को देखा और दूसरे राज्यों में भी देखा.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदाने कहा कि यूपी में मुसलमान समझदार हैं. वो जानते हैं कि भाजपा से बहुत रुपया लेकर असदुद्दीन ओवैसी उत्तर प्रदेश में आए हैं. मुसलमान बहुत संवेदनशील हैं. ओवैसी बीजेपी के हित में मुसलमानों को बरगलाने की राजनीति कर रहे हैं. शिवपाल यादव और ओवैसी की मुलाकात पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने कहा किसी के मिलने पर पाबंदी नहीं है. असदुद्दीन ओवैसी क्या कर रहे हैं, यह सभी जानते हैं.
ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़ मामले में न्याय मांगने कल सड़क पर उतरेंगे कांग्रेसी, प्रदर्शन में प्रियंका भी हो सकती हैं शामिल
इस सपा के सम्मेलन में सपा विधायक अबरार अहमद, पूर्व विधायक संतोष पांडे, अरुण वर्मा, पूर्व सांसद ताहिर खान, जिला अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव, महामंत्री सलाहुद्दीन समेत बड़ी संख्या में वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी में जान फूंकने के लिए कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को उत्साहित किया. इस दौरान युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव का मुकुट पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया.