सुलतानपुर: नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी के नेतृत्व में खाकी ने स्वच्छता का संदेश नागरिकों को दिया है. संबोधन में एसपी ने कहा कि स्वच्छ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क होता है. अपने घर को स्वस्थ रखें ताकि बीमारियों से बचें और पीएम मोदी के अभियान को सफल बनाया जा सके.
एसपी ने अभियान चलाकर दिया स्वच्छता का संदेश. एसपी ने 1 घंटे तक चलाया स्वच्छता अभियान
पुलिस लाइन समेत आसपास के इलाकों में स्वच्छता संदेश देने के लिए नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी पहुंचे. एसपी ने 1 घंटे तक स्वच्छता अभियान चलाकर इलाके को साफ सुथरा करते हुए जनपद वासियों को स्वच्छता का संदेश दिया.
स्वच्छ शरीर में होता है सक्षम मानसिक विकास
पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने कहा कि हम स्वच्छता अभियान का संदेश देने आए हैं. स्वच्छ शरीर में सक्षम मानसिक विकास और बेहतर कार्य होते हैं. स्वच्छता से संकोच खत्म होता है. जब हम नाली और गंदे स्थानों की सफाई कर सकते हैं तो अपने घरों की क्यों नहीं. इसी मंशा को साकार करने के लिए जवान अधिकारी और हम स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल हुए हैं.
पुलिस विभाग के स्वच्छता अभियान को देखते हुए स्थानीय नागरिक भी बड़ी संख्या में एकत्र हुए. वहीं गोमती मित्र मंडल ने भी आदि गंगा गोमती के घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भी स्वच्छता कार्यक्रम में सहयोग करने का संकल्प लिया.