सुलतानपुर: पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की बहू के नामांकन के दौरान उनकी बेटी ने बेबाक बयान देते हुए कहा कि एमएलसी चुनाव की रणनीति हम मीडिया को बाद में बताएंगे. इस दौरान बहू शिल्पा ने टिकट देने के लिए अखिलेश भैया का धन्यवाद दिया.
एमएलसी चुनाव नामांकन के अंतिम दिन सुलतानपुर जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. क्षेत्राधिकारी नगर राघवेंद्र चतुर्वेदी के साथ अतिरिक्त सीओ एनएन शर्मा और नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय भी तैनात रहे. भारी ट्रैफिक जाम के बीच पूर्व एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह भाजपा के रथ पर सवार होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां पर उन्होंने भाजपा नेता सीताराम वर्मा, राजेश गौतम और जिला अध्यक्ष डॉ. आरए वर्मा के साथ नामांकन किया.
वहीं, समाजवादी पार्टी से पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की बहू शिल्पा प्रजापति ने नामांकन किया. नामांकन के दौरान गायत्री प्रजापति की पत्नी विधायक महाराजी देवी भी उपस्थित रहीं. समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अनूप संडा, अरुण वर्मा, भगेलू राम और वर्तमान विधायक ताहिर खान, सपा जिला अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव, महामंत्री सलाहुद्दीन मौजूद रहे.