सुल्तानपुर:मां-बेटे का रिश्ता अटूट होता है, लेकिन यहां एक बेटे ने इस रिश्ते को कलंकित कर दिया. लम्भुआ कोतवाली के रामगढ़ में एक बेटे ने पत्नि के कहने में आकर मां को भिखारी बना दिया. इस मामले को सुलझाने के लिए जिले की डीएम ने बेटे और बहू को बुलाकर जमकर फटकारा और वरिष्ठ नागरिक का दर्जा देते हुए मां को फिर से घर भेजा.
कलयुग के 'कपूत' ने अपनी ही मां को किया भिखारी बनने पर मजबूर - सुल्तानपुर समाचार
लम्भुआ कोतवाली के रामगढ़ में 70 वर्षीय मां को उसी के बेटे ने भिखारी बनने पर मजबूर कर दिया. बेटे और बहू ने मां को घर से बाहर निकाल दिया जो भीख मांगने पर मजबूर थी. इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए डीएम ने अपने दफ्तर में बेटे और बहू को फटकार लगाई.
मां को किया भिखारी बनने पर मजबूर
जानें क्या है पूरा मामला
- लम्भुआ कोतवाली के रामगढ़ में 70 वर्षीय मां को उसी के बेटे ने भिखारी बनने पर मजबूर कर दिया.
- बेटे और बहू ने मां को घर से बाहर निकाल दिया जो भीख मांगने पर मजबूर थी.
- इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए डीएम ने अपने दफ्तर में बेटे और बहू को फटकार लगाई.
- इस मामले में कार्रवाई करते हुए डीएम ने बूढ़ी मां के साथ न्याय किया.
- डीएम ने बेटे और बहु को फटकार लगाकर बूढ़ी मां को घर भेज दिया.
Last Updated : Jun 30, 2019, 1:08 PM IST