सुलतानपुर: जिले के चर्चित नूर इंटर कॉलेज में सॉल्वर गैंग पकड़े जाने के मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक ने बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है. एफआईआर दर्ज होने और मुन्ना भाई के हिरासत में होने के बाद अब इलाहाबाद बोर्ड को पूरी जांच रिपोर्ट भेजी गई है, जिसके बाद कॉलेज को ब्लैक लिस्टेड करने की तैयारी की जाएगी.
नूर इंटर कॉलेज में पकड़े गए सॉल्वर गैंग. इंटर कॉलेज में पकड़े गए सॉल्वर गैंगपूरा मामला सुल्तानपुर जिले के कुड़वार ब्लाक अंतर्गत नूर इंटर कॉलेज से जुड़ा हुआ है. जहां पर बोर्ड परीक्षा के दौरान सॉल्वर गैंग गई यानी कई मुन्नाभाई पकड़े गए थे, जिसमें कॉलेज केंद्र व्यवस्थापक और सह केंद्र व्यवस्थापक भी शामिल रहे. इसके आधार पर कुड़वार थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट जिला विद्यालय निरीक्षक की तरफ से दर्ज कराई गई.
बोर्ड मुख्यालय भेजी गई रिपोर्टजिला विद्यालय निरीक्षक श्याम किशोर तिवारी ने बताया कि मौके पर नकल कराई जा रही थी. इसमें गाइड पकड़ी गई थी. इस मामले में दो तथाकथित मुन्नाभाई समेत केंद्र व्यवस्थापक शाह केंद्र व्यवस्थापक और परीक्षा केंद्र प्रभारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. पूरे मामले में जांच रिपोर्ट बोर्ड मुख्यालय भेजा गया है. बोर्ड के स्तर पर कार्रवाई तय की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-सुलतानपुर: नवविवाहिता गर्भवती की मौत मामले में एसपी कार्यालय पहुंचे कांग्रेसीकाली सूची में डाला जाएगा कॉलेजनूर इंटर कॉलेज में पकड़े गए सॉल्वर गैंग प्रकरण में बोर्ड परीक्षा की विश्वसनीयता को चुनौती दे दी है. पूरे मामले में घटना के होने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक की तरफ से बेहद सख्ती बरती जा रही है. स्थानीय थाने से डायल हंड्रेड की टीम को भी विभिन्न संवेदनशील और अतिसंवेदनशील विद्यालयों पर तैनात किया गया है. बोर्ड की तरफ से विद्यालय को काली सूची में डाला जाएगा, जिससे अगले वित्तीय वर्ष के दौरान यहां परीक्षा आयोजित नहीं हो पाएगी.