सुलतानपुर:जनपद में जनता की रक्षा करने वाले ही भक्षक बन गए. जिले में दो युवकों की मौत के मामले में सिपाही प्रदीप चौधरी पर मुकदमा दर्जा हुआ है. दोनों युवकों की गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना से आक्रोशित परिजनों ने लखनऊ-वाराणसी हाईवे (lucknow varanasi highway) पर चक्का जाम कर दिया. एसडीएम, सीओ ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामला शांत कराया.
मामला कुड़वार थाना क्षेत्र के भदरा गांव का है. बता दें कि प्रवीण पांडे (32 वर्ष) और प्रदीप कोरी (24) की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. वहीं, हादसे के बाद से ही परिजन पुलिसकर्मियों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. परिजनों ने थाने में तैनात सिपाही प्रदीप कुमार चौधरी पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि गुरुवार देर शाम दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद पहुंचे. तभी गुस्साऐं परिजनों ने असरोगा टोल प्लाजा पर प्रदर्शन करते हुए हंगामा कर दिया.
एसडीएम सीपी पाठक और सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी ने मौके पर पहुंच कर हंगामा शांत कराया. हंगामें के चलते लखनऊ हाईवे लगभग डेढ़ घंटे तक बाधित रहा था. टोल प्लाजा पर दोनों तरफ ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही थी.