सुलतानपुर: रावण वध के बाद पवित्र स्थल धोपाप में स्नान कर जहां भगवान राम ने अपने ब्रह्म हत्या का दोष धोया था, इसके साथ ही जहां राम भक्त हनुमान ने संजीवनी लाते समय कालनेमि राक्षस का वध किया था, वहां की मिट्टी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर बनने वाले भव्य मंदिर का आधार बनेगी. इसी उद्देश्य से विश्व हिंदू परिषद ने 41 तीर्थ स्थानों की मिट्टी में सुलतानपुर की मिट्टी को भी शामिल किया है. मिट्टी का जिला मुख्यालय पर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया.
तीर्थराज प्रयाग, विंध्याचल धाम समेत 41 तपोभूमि भूमि की मिट्टियां विश्व हिंदू परिषद की तरफ से एकत्र की गई हैं. काशी प्रांत के संगठन मंत्री मुकेश की अगवानी में कार्यकर्ता और पदाधिकारी यात्रा लेकर सुलतानपुर पहुंचे, जिसके बाद शुक्रवार को शहर के डाकघर चौराहे पर स्वागत समारोह कार्यक्रम हुआ. इस दौरान सोशल डिस्टेंस के हिसाब से 41 तीर्थ स्थानों की लाई गई मिट्टी का पूजन-अर्चन किया गया. इस दौरान काफिले पर पुष्प वर्षा करने के साथ ही 'जय श्री राम' के गगनभेदी नारे भी लगाए गए.