सुलतानपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच कई समाजसेवी आगे आकर लोगों की मदद कर रहे हैं. कोई लोगों में खाद्य सामग्री का वितरण कर रहा है तो कोई डॉक्टर्स के लिए पीपीई किट वितरित करा रहे हैं. कई ऐसे भी हैं जो मास्क और सैनिटाइजर भी बांट रहे हैं. जिले में समाजसेवी पलक सिंह भी डॉक्टर्स और पुलिसकर्मियों को पीपीई किट उपलब्ध करा रही हैं.
सुलतानपुर: समाजसेवी ने कोरोना वारियर्स को मुहैया कराई पीपीई किट - social worker palak singh
सुलतानपुर जिले में समाजसेवी आगे आकर लोगों की कोरोना के दौर में मदद कर रहे हैं. ऐसे में समाजसेवी पलक सिंह कोरोना योद्धाओं को पीपीई किट उपलब्ध करा रही है.
सीएमओ को सौंपी गई पीपीई किट.
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैरीकेडिंग पर लगे पुलिसकर्मियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए पीपीई किट उपलब्ध कराई गई. वहीं समाजसेवी पलक सिंह की तरफ से 50 से अधिक पीपीई किट स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रदान किए गए. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बीवी सिंह और सीएमओ डॉ. सीबीएन त्रिपाठी को यह किट सौपी गई.
पलक की ओर से जिलाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को पीपीई किट मुहैया कराई गई है.