उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: महिला समाजसेवी ने बांटे मास्क, सैनिटाइजर और पीपीई किट - चिकित्सा-स्वास्थ्य कर्मियों को दिया पीपी किट

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में महिला समाजसेवी ने स्वास्थ्यकर्मियों और रेल कर्मचारियों को मास्क, सैनिटाइजर और पीपीई किट वितरित की.

कोरोना से बचाव
महिला समाजसेवी पलक ने बांटा मास्क सैनिटाइजर और पीपी किट.

By

Published : May 4, 2020, 2:34 PM IST

सुलतानपुर: जिला अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मी बिना पीपीई किट के कोरोना संदिग्धों की जांच कर रहे हैं. इनका जीवन सहेजने के लिए महिला समाजसेवी ने पीपीई किट देने का निर्णय लिया है. इसके अलावा रेल कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किया गया.

रेल कर्मचारियों को बांटे गए मास्क और सैनिटाइजर.

जिले में महिला समाजसेवी पलक सिंह अभी तक तीन लाख मास्क और 10 हजार लीटर से अधिक सैनिटाइजर वितरित करा चुकी हैं. पलक सिंह ने तीसरे चरण में रेल यूनियन के नेताओं को आमंत्रित किया. उन्हें मास्क और सैनिटाइजर दिए गए हैं, ताकि रेलगाड़ियों का संचालन कर रहे हजारों रेल कर्मचारियों को सुरक्षित किया जा सके.

स्वास्थ्य कर्मचारी और डॉक्टरों के पास पीपीई किट कम हैं. ऐसे में लॉकडाउन के तीसरे चरण में पीपीई किट मंगा कर इन्हें देने का निर्णय लिया गया है. जहां पर राशन और आवश्यक वस्तुओं की कमी देखी जा रही है. वहां भी हर संभव मदद की जा रही है. पलक सिंह का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान से प्रभावित होकर मैंने यह कार्य करने का निर्णय लिया है, ताकी कोरोना वायरस के प्रसार और प्रभाव को रोका जा सके.

वहीं नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के शाखा मंत्री सुरेश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि पलक सिंह की मदद से 400 से अधिक मास्क अब तक बांटे जा चुके हैं. सरकारी तंत्र में इतनी उपलब्धता नहीं हो पाने की वजह से सहयोग लिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details