उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: अति दुर्लभ प्रजाति के 26 कछुए बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार - sultanpur latest news

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में कछुओं की तस्करी का खुलासा हुआ है. पुलिस ने 3 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनको जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

पकड़े गए कछुआ तस्कर.

By

Published : Oct 17, 2019, 7:58 PM IST

सुल्तानपुर: जिले में कछुओं की तस्करी का मामला सामने आया है. राजकीय रेलवे पुलिस की तरफ से 7 बड़े कछुए की तस्करी के खुलासे के दूसरे ही दिन वन विभाग ने 26 कछुओं को बरामद किया है. जिनको कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के बाबूगंज से पकड़कर पश्चिम बंगाल भेजा जा रहा था. कछुओं की बरामदगी में 3 तस्कर भी पकड़े गए हैं. सभी तस्करों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

पकड़े गए कछुआ तस्कर.

पकड़े गए कछुआ तस्कर

  • वन विभाग के उप प्रभागीय वन अधिकारी मोहम्मद इब्राहिम के नेतृत्व में वन विभाग की टीम को कछुओं की तस्करी होने की जानकारी मिली.
  • इन लोगों ने कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के महेशुआ अंतर्गत बाबूगंज इलाके में छापेमारी की.
  • छापेमारी के दौरान शंकर, अनिल, गुर्जर को 26 कछुओं के साथ पकड़ा गया है.
  • बरामद कछुओं को गोमती नदी में छोड़ा जाएगा.
  • तीनों तस्करों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details