सुलतानपुर:पश्चिम बंगाल की ओर जाने वाली ट्रेनें कछुआ तस्करी का प्रमुख जरिया बन गई हैं. इंदौर-पटना एक्सप्रेस से बरामद 236 कछुए बरामद किए गए हैं. वन विभाग इन सभी कछुओं को जल में प्रवाहित करने की तैयारी कर रहा है.
ट्रेन से कछुए का खेप बरामद. अमेठी जिले के जगदीशपुर अंतर्गत गांधीनगर का क्षेत्र कछुआ तस्करी और कछुआ की उपलब्धता के लिए प्रमुख केंद्र माना जाता है. यहीं से कंजर समुदाय इनकी तस्करी करता है. रियायती दर पर इन्हें जुटाया जाता है और बड़ी खेप बन जाने पर इन्हें पश्चिम बंगाल भेज दिया जाता है.
इसे भी पढ़ें:- सुलतानपुर: तस्करी कर विदेशों में भेजे जा रहे कछुए, सुनिए अधिकारी की जुबानी
कछुओं के खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार
236 कछुए पकड़े जाने के मामले में अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधीनगर से विनोद को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष संजय यादव के मुताबिक इसी के पास से कछुओं की खेप बरामद की गई है, जो धोती और फटे कपड़ों में बांधकर इंदौर-पटना एक्सप्रेस से ले जाई जा रही थी. इन कछुओं को न्यायालय के आदेश के अनुसार गंगा-गोमती नदी में प्रवाहित कर दिया जाएगा.
इंदौर-पटना एक्सप्रेस से राजकीय रेलवे पुलिस ने 236 कछुओं को बरामद किया है. इन्हें वन विभाग ने अपनी सुपुर्दगी में ले लिया है. तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश किया जाएगा. आदेशानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
-अमरजीत मिश्रा, रेंजर वन विभाग