उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बोली, बेटी के जन्म पर मां को भेंट करें रुद्राक्ष का पौधा - sultanpur news

सुलतानपुर पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने नवजात बच्चों को अन्नप्राशन कराया. उन्होंने अभिभावकों से बेटी के जन्मदिन पर मां को रुद्राक्ष का पौधा भेंट करने का आवाहन किया.

Smriti Irani
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

By

Published : Jan 7, 2021, 6:04 PM IST

सुलतानपुर: जिले में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बेटी बचाओ अभियान को सफल बनाने के लिए अभिभावकों से बेटी के जन्मदिन पर मां को रुद्राक्ष का पौधा भेंट करने का आवाहन किया. नवजात बच्चे के अन्नप्राशन के लिए कई मां अपने नवजात बच्चों को लेकर कार्यक्रम स्थल पहुंची. मंत्री स्मृति ईरानी ने उन बच्चों को अन्नप्राशन कराया और उन्हें फल भेंट किया साथ ही उन्हें भविष्य और मंगलमय जीवन का आशीर्वाद दिया. स्मृति ईरानी ने कहा कि "अब तक 1612 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण जिलाधिकारी महोदय के प्रयास से किया जा चुका है. यह बेहद सराहनीय और बधाई देने वाला कार्य है."

सुलतानपुर पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने कहा कि "जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का स्टाल लगाया है. इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं. सुमंगला योजना के 240 प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई हो रही है. प्रथम किश्त के रूप में 2000 के धनराशि परिवार को दी जाएगी. उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री सुरेश पासी ने केंद्रीय मंत्री का अभिनंदन करते हुए क्षेत्र में हुए विकास कार्य के लिए उनका आभार जताया. इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व उमाकांत त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, समेत विकास विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे."

आपने दिया आशीर्वाद और योगी मोदी ने भेजा 3 माह का पैसा
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि "बहनों ने योगी और मोदी को अपना आशीर्वाद दिया है, जिसका नतीजा यह रहा कि 3 महीने का पैसा एक साथ उनके खाते में आया है. 14 विभागों का स्टाल यहां अलग-अलग लगाया गया है. यह डॉक्टर की सुविधा उपलब्ध है. पेंशन के लिए आवेदन करना हो तो आप कर सकते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details