सुलतानपुर:बीजेपी सांसद मेनका गांधी बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर संसदीय क्षेत्र सुलतानपुर जिले पहुंची. मेनका गांधी ने लंभुआ विधानसभा के चांदा में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थीं, जहां उन्होंने चांदा हाल्ट स्टेशन के शुभारंभ के दौरान पूजा-अर्चना भी की.
नाराज ग्रामीणों ने मेनका गांधी के खिलाफ लगाए नारे. मेनका गांधी के मंच से संबोधन के दौरान स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याएं रखी. इसी बीच कुछ नाराज लोगों ने बीजेपी सांसद के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.
ग्रामीणों की मांग थी कि चांदा हाल्ट स्टेशन को रेलवे स्टेशन का दर्जा दिया जाए. इसके साथ ही चांदा से लेकर पट्टी की ओर जाने वाली सड़क की मरम्मत हो. इन्हीं मांगों को लेकर ग्रामीणों ने मेनका गांधी को आपबीती सुनाई, लेकिन बीजेपी सांसद द्वारा सही आश्वासन न मिलने पर ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा.
मेनका गांधी के खिलाफ नारेबाजी होते देख भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता सख्ते में आ गए. जिसके बाद आनन-फानन में गुस्साए लोगों को किसी तरह शांत कराया गया.