सुलतानपुर:आबादी की जमीन पर कब्जे को लेकर मंगलवार की सुबह दो पक्षों के बीच भीषण संघर्ष हो गया. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी. इसमें कई लोग घायल हो गए. गंभीर स्थिति में एक युवक को जिला अस्पताल सुलतानपुर से लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया. वहीं कई अन्य घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है और विधिक कार्रवाई की जा रही है.
जिले से सटे कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के रामनगर इमिलिया गांव में आबादी की जमीन पर कब्जे को लेकर भीषण संघर्ष हो गया. विवाद के दौरान हुई फायरिंग में गांव के इंद्रजीत यादव लहूलुहान हो गए. उन्हें गंभीर स्थिति में 108 एंबुलेंस सेवा से जिला अस्पताल में ले जाया गया. वहीं रामजीत, पत्नी लालती देवी, सर्वेश, बेटी अंजू और संजू गंभीर रूप से जख्मी हुए. सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. चौकी प्रभारी राम प्रकाश यादव घटनास्थल की तरफ रवाना हो गए हैं. वहीं नगर कोतवाली पुलिस भी पूरे मामले में जांच पड़ताल के लिए मौके पर पहुंच गई है. घटना के पीछे आबादी की जमीन पर कब्जे को लेकर दोनों पक्षों का आमने सामने होना बताया जा रहा है. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है. वहीं गंभीर रूप से जख्मी इंद्रजीत को लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.