उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर में छह नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि - kadipur

यूपी के सुलतानपुर में शनिवार को कोरोना के 6 नये मामले सामने आये हैं. जनपद में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 18 हो गई है.

सुलतानपुर समाचार.
स्टेशन पर मौजूद पुलिस.

By

Published : May 16, 2020, 11:31 PM IST

सुलतानपुर: जनपद में शनिवार को 6 नये कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. ये सभी मुंबई और अहमदाबाद से ट्रेन और ट्रकों के जरिये सुलतानपुर आये थे. डीएम सी इंदुमति ने संक्रमित पाये गये मरीजों के एक किलोमीटर के क्षेत्र को कंटेंटमेंट जोन में तब्दील करने का निर्देश दिया है.

जिलाधिकारी इंदुमति ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नागरिकों से सतर्कता बरतने का आह्वान किया गया. उन्होंने लोगों से कहा कि वे सोशल डिस्टेंसिंग हर हाल में कायम रखें. संक्रमित पाये गये मरीज कादीपुर, कुड़वार अलीगंज, बल्दीराय, दोस्तपुर थाना क्षेत्र, चंद्रकला कादीपुर और नरसिंहपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

संक्रमित मरीजों में एक को सांस फूलने की समस्या पर पीजीआई लखनऊ भेज दिया गया है. एक अन्य मरीज की अधिक उम्र को देखते हुए एल-1 हॉस्पिटल अयोध्या में शिफ्ट करने का निर्देश डीएम सी इंदुमती ने दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details