उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाभी के मुकदमे से बचने के लिए देवर का कलेक्ट्रेट में हाई वोल्टेज ड्रामा, खाकी के छूटे पसीने

सुलतानपुर में निराला नगर मोहल्ले इलाके में भाई की मौत के बाद छोटे भाई ने लाठी-डंडे से भाभी की जमकर पिटाई की और उसे घर से निकाल दिया. गिरफ्तारी से बचने के लिए देवर ने अपनी मां के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचा, उसके बाट उसने हाई वोल्टेज ड्रामा (high voltage drama) किया.

प्रियंका सिंह
प्रियंका सिंह

By

Published : Jan 8, 2022, 4:28 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 10:56 PM IST

सुलतानपुर : जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत निराला नगर मोहल्ले इलाके में कोरोना वायरस से भाई की मौत के बाद छोटे भाई की ऐसी नियत खराब हुई की लाठी-डंडे से भाभी की जमकर पिटाई की और उसे घर से निकाल दिया. जब भाभी ने जानलेवा हमले का मुकदमा थाने में दर्ज किया तो गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने मां के साथ कलेक्ट्रेट में हाई वोल्टेज ड्रामा (high voltage drama) किया.


कोरोना वायरस से ज्ञानेंद्र सिंह की मौत हो गई थी. उनकी पत्नी प्रियंका सिंह शिक्षा मित्र हैं. पति की मौत के बाद प्रियंका को देवर योगेंद्र सिंह उर्फ मोनू ने उसे घर से निकाल दिया. कलेक्ट्रेट में उसका ड्रामा देख नगर कोतवाल और सीओ सिटी के भी हाथ-पांव फूल गए. देवर योगेंद्र से पीछा छुड़ाने को क्षेत्राधिकारी नगर राघवेंद्र चतुर्वेदी भी भागते नजर आए.

कलेक्ट्रेट में हाई वोल्टेज ड्रामा

इसे भी पढ़ेंःसंपत्ति विवाद में देवर ने भाभी और बच्चियों को पीटा, वीडियो वायरल

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि मुकदमा दर्ज होने के बावजूद नगर कोतवाल की तरफ से मोनू की गिरफ्तारी सुनिश्चित नहीं की जा रही है. उससे देवर का मन बढ़ा हुआ हैं. आए दिन वह परेशान करता है और कलेक्ट्रेट तक ड्रामेबाजी कर रहा है.


प्रियंका ने बताया कि उसके पति की कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया है. उसने आरोप लगाया कि देवर योगेंद्र उसको बहुत परेशान करता हैं. 14 साल का बेटा है. उसकी किसी तरह से पढ़ाई-लिखाई हो रही है. मुझे और मेरे बेटे को डंडे से मारा. उसने बताया कि वह एक मुकदमा नगर कोतवाली में दर्ज कराया है, लेकिन पुलिस है कि गिरफ्तारी से संबंधित कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 8, 2022, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details