उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी की गोशाला पर बना दिया शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, डीएम ने दिए जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट गोआश्रय स्थल पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाए जाने का मामला सुल्तानपुर में सामने आया है. पूरे मामले में नगर पालिका और जिला पंचायत के बीच तलवारें खिंच गईं हैं. डीएम ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं.

रवीश गुप्ता, जिलाधिकारी सुल्तानपुर
रवीश गुप्ता, जिलाधिकारी सुल्तानपुर

By

Published : Mar 12, 2021, 5:33 PM IST

सुलतानपुर :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट गोआश्रय स्थल पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाए जाने का मामला सुल्तानपुर में सामने आया है. पूरे मामले में नगर पालिका और जिला पंचायत के बीच तलवारें खिंच गईं हैं. डीएम ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. जांच पूरी होने तक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को भूसा घर के रूप में उपयोग करने का आदेश दिया गया है.

सीएम योगी की गोशाला पर बना दिया शॉपिंग कॉम्प्लेक्स

यह भी पढ़ें :बाहुबली चंद्रभद्र सिंह के तीन गुर्गों पर 10 हजार का इनाम घोषित

पालिका जिला पंचायत आमने-सामने
नगर पालिका प्रशासन ने अपनी गोशाला की जमीन पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाए जाने दावा किया है. उधर, जिला पंचायत ने गोशाला स्थल पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाए जाने के प्रकरण को सही ठहराते हुए अपना पक्ष जिलाधिकारी के सामने रखने की तैयारियां शुरू कर दी है. मामला सुल्तानपुर जिला मुख्यालय पर लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गोशाला से जुड़ा है.

यह भी पढ़ें :असलहे के दम पर व्यापारी से 15 हजार की लूट


चेयरमैन बोलीं, पालिका की जमीन पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स
अमहट गोराबारिक में नगरपालिका की कांजी हाउस अभी तक चल रही थी. बीते डेढ़ साल से गोआश्रय स्थल के रूप में इस जमीन का उपयोग किया जा रहा था. अब वहां शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाए जाने का प्रकरण सामने आया है. इस बाबत मुख्यमंत्री को पत्र भेजते हुए लिखा पढ़ी की जा रही है. सुनवाई न होने पर नगर पालिका प्रशासन की तरफ से मामले में कार्रवाई की जा रही है - बबीता जायसवाल, चेयरमैन नगरपालिका परिषद


भूसा घर के रूप में उपयोग होगा ढांचा : डीएम
अमहट में जिला पंचायत का गोशाला संचालित है. पशुओं के भरण-पोषण के लिए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाए जाने का प्रकरण सामने आया है. नगर पालिका ने स्वामित्व का दावा किया है. मेरी तरफ से निर्देश दिया गया है कि उच्च स्तर से स्वीकृति के बाद ही शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का स्वरूप प्रदान किया जाए. तब तक ढांचे को भूसा घर के रूप में उपयोग किया जाए. मामले की जांच कराई जा रही है. - रवीश गुप्ता, जिलाधिकारी सुल्तानपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details