उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घरेलू सामान लेने निकले प्रौढ़ की गोली मारकर हत्या, नहर किनारे मिला खोखा और शव - adult went out collect vegetables

सुलतानपुर में दोस्तपुर थाना क्षेत्र में एक 55 साल के प्रौढ़ की गोली मारकर हत्या किए जाने का प्रकरण सामने आया है. मोतिगरपुर दोस्तपुर मार्ग पर बेलवारे गुड़हल गांव के निकट नहर के किनारे डेड बॉडी देखी गई. पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले की खुलासा करेगी.

etv bharat
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

By

Published : May 22, 2022, 6:32 PM IST

सुलतानपुर: जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र में एक 55 साल के प्रौढ़ की गोली मारकर हत्या किए जाने का प्रकरण सामने आया है. हत्यारे डेड बॉडी को नहर के किनारे छोड़कर फरार हो गए. पुलिस को डेड बॉडी के पास से खोखे मिले भी मिले हैं.

सुलतानपुर जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के मोतिगरपुर दोस्तपुर मार्ग पर बेलवारे गुड़हल गांव के निकट नहर के किनारे डेड बॉडी देखी गई. मृतक की पहचान कविराज प्रजापति (55), पुत्र मथुरा प्रजापति के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि यह 6 बच्चों के पिता हैं और शाम को सब्जी लेने घर से निकले हुए थे.

डीआईजी डॉ. विपिन मिश्र

इसे भी पढ़ेंःक्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'

रविवार को इनकी डेड बॉडी मिली. पुलिस ने बताया कि इनके सिर पर गोलियों के निशान पाए गए हैं. पास में खोखा भी पुलिस ने बरामद किया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी / पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्रा क्षेत्राधिकारी के साथ मौके पर पहुंचे. जांच पड़ताल की जा रही है. मृतक लंबे समय से शराब का आदी भी बताया जा रहा है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले की खुलासे करेगी. पुलिस की ओर से गिरफ्तारी और खुलासे के लिए टीमें गठित की गई हैं.

डीआईजी डॉ. विपिन मिश्र ने बताया कि कविराज प्रजापति गुड़हल सुलहरु के रहने वाले थे. कल शाम घर से सामान की खरीदारी के लिए बाजार गए थे. नहर की पुलिया के निकट इनका डेड बॉडी पाया गया. इनके सिर पर गोली के निशान भी मिला है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. परिजनों की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details